दरौंदा : केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने शनिवार को दरौंदा प्रखंड के पांडेयपुर गांव स्थित खेल के मैदान में चुनावी सभा में लालू और नीतीश पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि अगर इस बार प्रदेश लालू और नीतीश के हाथ में गया, तो बिहार बरबाद हो जायेगा़ उन्होंने बिहार काे बचाने के लिए जनता से एनडीए उम्मीदवार जीतेंद्र स्वामी को जिताने की अपील की़ उन्होंने कहा कि बिहार में न स्वास्थ्य है, न शिक्षा.
केंद्र का पैसा बिहार में खर्च किये बिना वापस जा रहा है और लालू-नीतीश अपनी विफलता छुपाने के लिए केंद्र पर दोषारोपण कर रहे हैं. केंद्र सरकार योजना के लिए जो पैसे भेजती है, उसमें 35 प्रतिशत खर्च होते हैं और शेष राशि वापस चली जाती है़
सभा को भाजपा प्रत्याशी जीतेंद्र स्वामी, योगेंद्र सिंह, विश्वकर्मा चौहान, बीरेंद्र सिंह, जर्नादन सिंह, जगदीश शर्मा, रामनाथ सिंह, भुअर यादव, मिथलेश सिंह, रवींद्र सिह, उदय सिह, कवींद्रनाथ सिंह, अनिता देवी, रणजीत सिंह, मनन गिरि आदि ने संबोधित किया़ मंच का संचालन मंडल अध्यक्ष बृजनंदन सिंह ने किया़