14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

या हुसैन के नारों के साथ निकला ताजिया जुलूस

या हुसैन के नारों के साथ निकला ताजिया जुलूस फोटो- 31,32,33,34, 35 निकाला गया ताजिया अखाड़ा जुलूस. सीवान. शहर से लेकर गांव तक शनिवार को मुहर्रम के पहलाम का जुलूस निकाला गया. शहर के विभिन्न मुहल्लों से निकले ताजिया जुलूस को शेख मुहल्ला, शांति वट वृक्ष, कागजी मुहल्ला होते हुए नया किला के मैदान में […]

या हुसैन के नारों के साथ निकला ताजिया जुलूस फोटो- 31,32,33,34, 35 निकाला गया ताजिया अखाड़ा जुलूस. सीवान. शहर से लेकर गांव तक शनिवार को मुहर्रम के पहलाम का जुलूस निकाला गया. शहर के विभिन्न मुहल्लों से निकले ताजिया जुलूस को शेख मुहल्ला, शांति वट वृक्ष, कागजी मुहल्ला होते हुए नया किला के मैदान में ले जाया गया. नवलपुर के करबाला में पहुंच कर मुहर्रम जुलूस का समापन हुआ. विभिन्न मुहल्लों से पहलाम जुलूस में युवक ढोल-नगाड़े की धुन पर पारंपरिक करतब दिखाते हुए चल रहे थे. इस दौरान या हुसैन या हुसैन के नारों से माहौल गुंजायमान रहा. वहीं बसंतपुर के मठिया गांव में बनाया गया ताजिया भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. नया किला में लगा ताजिया मेला : नवलपुर में शहर के विभिन्न कोनों से निकले तजिया इकट्ठे हुए और वहां विशाल मेला लगा. जहां बच्चों के लिए खाने-पीने के सामान के साथ ही खिलौने भी बिक रहे थे. साथ ही झूलों का भी बच्चों ने खूब आनंद लिया. सुरक्षा के रहे चौकस इंतजाम : शांतिपूर्ण जुलूस के लिए सुरक्षा के चौकस इंतजाम किये गये थे. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात थे. दशहरा व मुहर्रम जुलूस एक दिन पड़ जाने से प्रशासन काफी सतर्क था. जुलूस की वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था थी. वहीं शांति वट वृक्ष के पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. करबाला में एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता, एसडीएम भूपेंद्र प्रसाद यादव व अन्य अधिकारी मेला समाप्ति तक जमे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें