दरौंदा़ : पट खुलते ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए सोमवार को पंडालों की ओर चल पड़े़ प्रखंड मुख्यालय स्थित गोला बाजार, जिलेबिया गली, बस स्टैंड, बगौरा, लीला साह के पोखरा, भीखाबांध, जलालपुर सहित विभिन्न बाजारों पर स्थापित पूजा-पंडालों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए नर-नारियों की भीड़
उमड़ पड़ी़ लकड़ीनबीगंज संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के डुमरा, पड़ौली, मदारपुर सहित दर्जनों गांवों में मां दुर्गा का पट वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ खोला गया. शव आते ही गांव में मचा कोहरामदरौंदा़ थाना क्षेत्र के हरदियारा निवासी एक 25 वर्षीय युवक की डेंगू से मौत हो गयी़ स्व रामनारायण प्रसाद का पुत्र दिलीप प्रसाद अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए सूरत में मजदूरी का काम करता था़ उसकी 15 अक्तूबर को डेंगू से मौत हो गयी.सोमवार को सूरत से हरदियारा गांव शव आया़ शव के आते ही गांव में कोहराम मच गया है़ मृतक की पत्नी कमलावती देवी व दो पुत्री रोशनी कुमारी (आठ वर्ष), गूंजा कुमारी (छह वर्ष) का रो-रो कर बुरा हाल है़