लोगों ने कहा, तकनीकी शिक्षा का बिहार में है अभाव शिक्षा व रोजगार के लिए लोग कर रहे दूसरे राज्यों में पलायन हम ऐसे जन प्रतिनिधि चुनेंगे, जो सूबे को अपराध मुक्त बना सकेसुशासन के साथ बिहार का हो विकास प्रभात चौपाल फोटो- 22 चौपाल में शामिल लोग. सीवान. विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. लोग चौपाल के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं. यही नहीं लोगों का कहना है कि अब की बार ऐसी सरकार हमें बनानी है, जो सुशासन के साथ सबका विकास कर सके. चुनाव के समय जन प्रतिनिधि जनता के बीच जाते हैं, लेकिन वादे कर भूल जाते हैं. नगर के माधव नगर स्थित महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर में प्रभात खबर द्वारा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चौपाल के दौरान चर्चा में लोगों ने कहा कि बिहार में अपराध मुक्त व शांति बनाये रखने वाला ही सरकार बने, ताकि बिहार का विकास हो सके. अभी शिक्षा में और सुधार करने की जरूरत है. क्योंकि बिहार में तकनीकी शिक्षा व इंजीनियरिंग शिक्षा की व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं होने के कारण यहां के छात्र पढ़ाई करने के लिए दूसरे प्रदेशों में जा रहे हैं और रोजगार के लिए पढ़ाई के बाद भटक रहे हैं. अगर तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था बिहार में हो, तो युवाओं को शिक्षा के साथ साथ यहीं रोजगार भी उपलब्ध करा सके. महिलाओं ने भी चौपाल के दौरान कहा कि बिहार में ऐसी सरकार की जरूरत है, जो महिलाओं की शिक्षा पर विशेष जोर दे. आज महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है और सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. इसी तरह लोगों ने कहा कि सरकार को स्वास्थ्य सेवा पर भी ध्यान देना होगा. चुनाव के समय नेता तो आते हैं, लेकिन वादे कर चले जाते हैं. आज भी ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में सड़कों की व्यवस्था ठीक नहीं है. चौपाल के दौरान लोगों ने यह भी कहा कि समय से बिजली नहीं मिल रही है. क्या कहते हैं लोग बिहार में ऐसी सरकार बने, जो सभी का विकास करे. आज बिहार में तकनीकी शिक्षा नहीं होने से छात्रों को दूसरे प्रदेशों में जाना पड़ रहा है. हमारी मांग है कि अगली सरकार तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था करे. आशुतोष कुमार मिश्र- फोटो-23बिहार में ऐसी सरकार बने, जो बिहार को अपराध मुक्त कर सके. साथ ही शिक्षा पर भी विशेष जोर दे. आज शिक्षा में गिरावट आयी है. सीमा श्रीवास्तव – फोटो-24चुनाव के समय जन प्रतिनिधि जनता के बीच डोर-टू-डोर संपर्क करते हैं. बड़े- बड़े वादे करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद ये दुबारा कहीं दिखायी ही नहीं देते हैं. साथ ही अपने किये वादे को भी भूल जाते हैं. रमिता शर्मा – फोटो-25आज के समय में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं पर आगामी सरकार को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि वे शिक्षा पर भी ध्यान नहीं दे पा रही हैं. प्रभात कुमार – फोटो-26बिहार में बिजली की समस्या अभी भी बनी हुई है. समय से बिजली नहीं आने से लोगों को काफी परेशानी होती है. साथ ही सड़क की भी स्थिति ग्रामीण अंचलों में सही नहीं है. सचिदानंद राय – फोटो-27सुशासन के साथ विकास करने वाले को ही हमलोग अपना जन प्रतिनिधि चुनेंगे, साथ ही वह सूबे को अपराध मुक्त बना सके. रवि रंजन सिंह – फोटो-28
BREAKING NEWS
लोगों ने कहा, तकनीकी शक्षिा का बिहार में है अभाव
लोगों ने कहा, तकनीकी शिक्षा का बिहार में है अभाव शिक्षा व रोजगार के लिए लोग कर रहे दूसरे राज्यों में पलायन हम ऐसे जन प्रतिनिधि चुनेंगे, जो सूबे को अपराध मुक्त बना सकेसुशासन के साथ बिहार का हो विकास प्रभात चौपाल फोटो- 22 चौपाल में शामिल लोग. सीवान. विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement