11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सज गया मां का दरबार, आज खुलेगा पट

सज गया मां का दरबार, आज खुलेगा पट बाजारों में बढ़ी चहल-पहलशहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक पूजा पंडालों में की छटा देखते ही बन रहीफोटो: पूजा पंडाल इंट्रो: नवरात्र के सातवें दिन सोमवार को मां काल रात्रि की आराधना के साथ मां भवानी के पट खुलेंगे. इसके साथ ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का […]

सज गया मां का दरबार, आज खुलेगा पट बाजारों में बढ़ी चहल-पहलशहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक पूजा पंडालों में की छटा देखते ही बन रहीफोटो: पूजा पंडाल इंट्रो: नवरात्र के सातवें दिन सोमवार को मां काल रात्रि की आराधना के साथ मां भवानी के पट खुलेंगे. इसके साथ ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा. एक दिन पूर्व नवरात्र के छठे दिन मांं कात्यायनी की आराधना के लिए भी मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. दूसरी ओर पंडालों की सजावट व निर्माण अंतिम चरण में पहुंच गया है. संवाददाता, सीवाननवरात्र में शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक पूजा पंडालों में की छटा देखते ही बनती हैं. कोई पूजा समिति इसमें पीछे नहीं रहना चाहती है. सभी में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी हुई है. मां भवानी के पंडालों का विभिन्न डिजायनों में भव्य निर्माण किया गया है. कही उज्जैन मंदिर तो कहीं जगन्नाथपुरी के मंदिर की आकृति का पंडाल बना हुआ है, जिसमें मां भवानी विराजमान हो कर श्रद्धालुओं को दर्शन देंगी. मंदिरों में उमड़ रहे श्रद्धालु: देवी मंदिरों में अाराधना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की अाराधना के लिए मंदिरों में भीड़ लगी रही. ऐसी मान्यता है कि नवरात्र में मां भवानी का धरती पर साक्षात आगमन होता है. इस दौरान जो भी भक्त मां के दरबार में पहुंचता है मां उनकी मनोकामना अवश्य पूरी करती हैं. शहर से लेकर गांव तक के मंदिरों में मां के जयकारे गूंजते रहे. जिले के कचहरी दुर्गा मंदिर, बुढ़िया माई मंदिर,फतेपुर दुर्गा मंदिर, देव पीठ मंदिर, चुउनिया डीह सहित अन्य देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी. सबकी मनोकामना पूरी करती हैं बुढ़िया माई : शहर के गांधी मैदान के निकट स्थापित मां भवानी का बुढ़िया माई मंदिर आस्था व विश्वास का एक महत्वपूर्ण केंद्र है, जहां सालों भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. हर शनिवार को यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. ऐसी मान्यता है कि मां की कृपा से भक्तों की मनोकामना अवश्य पूरी होती है. लोगों के कथनानुसार पहले इस इलाके में घनघोर जंगल हुआ करता था. जंगल में ही माता की एक पिंडी थी और जंगली माई के नाम से पूजी जाती थीं. 1927 में यहां कच्ची मिट्टी से बनी पिंडी की जगह मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी. सुरक्षा की रहेगी चाक -चौबंद व्यवस्था : नवरात्र में महा सप्तमी से देवी मंदिरों व पूजा पंडालों में लोगों का सैलाब उमड़ेगा और दशहरे का मेला आरंभ होगा. जिला मुख्यालय व अन्य शहरों के देवी मंदिरों व पंडालों में दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए पहुचेंगे. वहीं मुहर्रम का त्योहार भी काफी निकट है. प्रशासन के सामने दशहरा व मुहर्ररम के शांतिपूर्ण निष्पादन की चुनौती है. इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं. 250 स्थानों पर तैनात होंगे दंडाधिकारी: एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि पूजा के दौरान चिह्नित 250 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. इसके साथ ही पूजा पंडाल व मंदिरों पर भी पुलिस बल की तैनाती होगी. लगेंगे सीसीटीवी कैमरे: शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे तथा वीडियोग्राफी की जायेगी, जिससे गड़बड़ी करने वालों व मनचलों पर नजर रखी जायेगी. वहीं सादी वरदी में पुलिस बल व महिला पुलिस भी तैनात रहेंगे. एसपी श्री साह ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों को असामाजिक तत्वों पर नजर रखने व पैट्रोलिंग का आदेश जारी किया गया है. पूजा के दौरान अशांति होने पर पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं दोनों अनुमंडलों के एसडीएम व एसडीपीओ अपने क्षेत्र में पल-पल की घटनाओं पर नजर रखेंगे. यहां होगा भव्य नजाराललित बस स्टैंड में दिखेगा विक्टोरिया पैलेश-फोटो- 20फतेहपुर बाइपास मोड़ पर पुरी का जगन्नाथ मंदिर -फोटो- 21अस्पताल रोड में उज्जैन मंदिर की दिखेगी झांकी- फोटो- 22पी देवी मोड़ पर कोलकाता की दुर्गा पूजा का नजारा-फोटो- 23बबुनिया मोड़ पर बना विशाल पंडाल-फोटो- 24पकड़ी मोड़ के दुर्गा पंडाल की भव्यता बनेगी आकर्षण- फोटो- 25 क्या कहते हैं अधिकारीचुनावी मौसम व दो समुदायों के एक साथ पर्व के कारण प्रशासन की चुनौती और बढ़ गयी है. प्रशासन ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है. त्योहार शांति पूर्ण में संपन्न होंगे.सौरभ कुमार साह,एसपी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें