उक्त बातें निवर्तमान विधायक व दरौली विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामायण मांझी ने क्षेत्र के मतदाताओं से जन संपर्क में कहीं.
श्री मांझी ने क्षेत्र के सरहरवा, खापपुनक, माली टोला, सहजनिया, लक्ष्मण चक, खैराटी, पांडेयटोला सहित दर्जनों गांवों में जन संपर्क किया.
इस दौरान मंडल अध्यक्ष उमेश मल, प्रभुनाथ पांडेय, मुखिया अनिल राम, राधेश्याम पांडेय, रामलक्ष्मण कुशवाहा, आदित्य सिंह, देवेंद्र सिंह, अच्छे लाल चौहान, राम विलास कुशवाहा, रमेश खरवार, उदय बैठा, रामाधार यादव, बीर बहादुर सिंह, वीरेंद्र सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.