दरौली : मुख्यालय में स्थित श्रीमति ललिता प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर काॅलेज की छात्राओं ने विद्यालय परिसर में जम कर हंगामा किया.
छात्राएं उस समय उग्र हो गयीं जब क्लास के दौरान छत का कुछ हिस्सा छात्राओं के मध्य टूट कर गिर गया. घटना के अनुसार सुबह प्रार्थना के बाद जब छात्राएं अपनी कक्षा में गयीं, तो कक्षा की छत का निचला हिस्सा गिर गया,
जिससे छात्राओं में भय व्याप्त हो गया. इसी पर छात्राओं ने विद्यालय परिसर में जम कर हंगामा किया. छात्राओं की मांग थी कि इस विद्यालय में जब छत की मरम्मत या नयी नहीं बनती है,
तब तक हल्ला- हंगामा होते रहेगा. इस वर्ष आये भूकंप के बाद पांच संदस्यीय इंजीनियरों की टीम द्वारा सर्वे के बाद विभाग को यहां की रिपोर्ट दी गयी थी कि अब विद्यालय मरम्मत लायक भी नहीं रह गया है. स्थापना के वर्ष इस विद्यालय में नवम व दशम की पढाई होती थी, लेकिन में 2011 में इसे प्लस 2 में अपग्रेड कर दिया गया.
विभाग द्वारा अपग्रेड के बाद छात्राओं की संख्या तो बढ़ी, पर भवन की व्यवस्था नहीं बढ़ सकी. वर्तमान समय में 600 छात्राएं जान जोखिम में डाल कर शिक्षा ग्रहण करती हैं.
विभागीय लापारवाही के कारण इंजीनियरों के संकेत के बाद भी इस विद्यालय में शिक्षण कार्य चल रहा है. हंगामा करने वालों में शिवानी कुमारी, नीतू कुमारी, गोल्डी कुमारी, अनिता कुमारी, सरस्वती कुमारी, नीतू, दीपमाला, गोल्डी पांडेय, सिद्धु, दीपिका, रूकसाना, खुशबू, आराधना पांडेय, सुधा मिश्रा सहित अन्य छात्राएं मौजूद थीं.