हसनपुरा : एमएच नगर थाने के हसनपुरा निवासी 65 वर्षीय वृद्ध पुजारी पशुपतिनाथ पांडेय को टड़ीला गांव के एक मनचले युवक द्वारा खैनी नहीं देने पर लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया़ बताते हैंकि पशुपतिनाथ जब छोटका टड़ीला गांव से पूजा करा कर घर लौट रहे थे, तभी बीच चंवर में एक मनचले युवक ने खैनी मांगी,
नहीं देने पर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया़ ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद घायल को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया. सूचना मिलते ही एमएच नगर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत कार्रवाई को लेकर मनचले युवक की तलाश में जुट गये़