संवाददाता : सीवान दूसरे प्रातों से डेंगू से अाक्रांत होकर आनेवाले मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है़ हालांकि उसमें से एक-दो मरीज सदर अस्पताल में आ रहे है़ं,
जिन्हें प्राइवेट डॉक्टर रेफर कर रहे है़ं मंगलवार को सदर अस्पताल में डेंगू से संक्रमित पांच मरीज जांच के लिए आये. चार मरीजों की जांच सदर अस्पताल में हुई़ इसमें तीन का डेंगू पॉजीटिव पाया गया़ एक मरीज ने प्राइवेट में जांच करायी और सदर अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं देख उसके परिजन इलाज कराने के लिए प्राइवेट में लेकर चले गये. जिन मरीजों का डेंगू पॉजीटिव निकला,
उनमें असांव के मनिया गांव का रंजय यादव, महादेवा ओपी के आकोपुर का मनीष कुमार तथा आंदर ढाला निवासी अजय सोनी है़ एक अन्य नगर के महादेवा निवासी शमीम का प्राइवेट में जांच के बाद डेंगू पॉजीटिव निकला़ जिले में ट्रांजिट डेंगू के मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है़ लेकिन विभाग ने इससे निबटने के लिए कोई तैयारी नहीं की है़
शहरी क्षेत्र सहित जिले में रोज डेंगू के नये ट्रांजिट मरीज आ रहे है़ं, लेकिन उन क्षेत्रों में मालाथियान की फॉगिंग नहीं करायी जा रही है़ सदर अस्पताल में कहने के लिए डेंगू का वार्ड बनाया गया है,
लेकिन उपचार कराने के लिए आने वाले डेंगू के संदेहास्पद मरीजों को उसमें भरती नहीं किया जा रहा है़ वार्ड में किस डॉक्टर व कर्मचारी की ड्यूटी रहेगी या कौन इलाज करेगा़, इसका रोस्टर भी नहीं बनाया गया है़ कुल मिला कर डेंगू मरीजों का इलाज भगवान भरोसे ही हो रहा है़ विभाग का अगर यही रवैया रहा, तो डेंगू के ट्रांजिट मरीजों से अधिक संख्या में लोग संक्रमित हो जायेंगे़