सीवान : असांव थाने के भरटोलिया नया टोला गांव के अनिल राजभर की हत्या प्रेम प्रसंग में किये जाने की आशंका को आधार बना कर पुलिस जांच में जुटी है. शव जहां से बरामद हुआ, उसके आसपास के गांवों में ही पुलिस हत्यारों का सुराग तलाश रही है.
रघुनाथपुर थाने के पतार बाजार से सटे अरहर के खेत से बुधवार को शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला व गुप्तांग कटे होने के चलते नृशंस हत्या की प्र्रकृति से यह साफ है कि गहरे आक्रोश में घटना को अंजाम दिया होगा. अनिल परिवार का सबसे बड़ा सदस्य था, जो पतार बाजार के एक टेंट हाउसवाले के यहां काम करता था. घटना की पूर्व की रात अनिल क्षेत्र कशिला गांव में टेंट लगा कर घर लौटा तथा कुछ क्षण रुकने के बाद वापस टेंट के कार्य से रात में ही चला गया. सुबह परिजनों को शव के खेत में पड़े होने की सूचना मिली.