महाराजगंज : बिहार सरकार के प्रधान सचिव आरके महाजन के पत्रांक इएफइ/270/2014-15.5793 के आलोक में शिक्षक दिवस के अवसर पर प्राथमिक व मध्य विद्यालयों मे भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्कूली छात्रों के साथ किये जाने वाले संबोधन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. कुछ विद्यालयों में कार्यक्रम की खाना पूर्ति भी की गयी.
नाम नहीं छापने के शर्त पर विद्यालय के सहायक शिक्षकों नहीं इस बात का खुलासा किया. प्रखंड के महात्मा गांधी राजकीय मध्य विद्यालय, पोखरा मध्य विद्यालय आदि कुछ विद्यालय पर कार्यक्रम किया गया. उपग्रह, इडीयूएसएटी, टेलीविजन, वेबकास्ट, यू ट्यूब, रेडियो के माध्यम से पीएम के कार्यक्रम स्कूली बच्चों को दिखना था. पीएम ने अपने संबोधन में कल के कर्णधार बच्चों को कई महत्व पूर्ण टिप्स दिये, जैसे बिजली के उपयोग के बारे में कहा कि घर में अनावश्यक जलने वाले बल्ब, पंखे आदि को बंद रखने से फिजूल खर्ची में बचत होगी.
प्रयोग में लायक ही पानी का उपयोग करने की सलाह दी. पेड़- पौधों को नुकसान नहीं होने देने व लगाने की सलाह दी.