14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष छापेमारी अभियान में 166 गिरफ्तार

सीवान : रविवार की रात्रि पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह के निर्देश पर पूरे जिले में एस ड्राइव का आयोजन किया गया. इस दौरान लगभग 166 अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस टीम ने की, जिसमें से 66 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. साथ ही 32 जमानतीय वारंट, 70 अजमानतीय वारंट एवं चार कुर्की […]

सीवान : रविवार की रात्रि पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह के निर्देश पर पूरे जिले में एस ड्राइव का आयोजन किया गया. इस दौरान लगभग 166 अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस टीम ने की, जिसमें से 66 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

साथ ही 32 जमानतीय वारंट, 70 अजमानतीय वारंट एवं चार कुर्की का निष्पादन किया गया. इस अभियान के दौरान महादेवा थाना कांड संख्या 272/15 के अभियुक्त राधेश्याम साह, सराय थाना कांड संख्या 327/15 के संतोष यादव व शंकर यादव, गुठनी थाना कांड संख्या 213/14 के भुरा गोड़, बड़हरिया थाना कांड संख्या 162/15 के रामप्रवेश भारती को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

साथ ही इस विशेष अभियान के दौरान 171 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गयी. संलिप्त छह अभियुक्तों को जेल भेजा गया. उधर, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहनों को जब्त कर फाइन के लिए डीटीओ के पास भेज दिया गया, जहां 74 सौ रुपये फाइन की वसूली की गयी.

लंबित कांडों का शीघ्र करें निष्पादन : एसपी

सीवान. पुलिस कप्तान सौरभ कुमार साह ने सभी थानाध्यक्षों, पुलिस निरीक्षक व एसडीपीओ को पत्र भेज कर कहा है कि रविवार की रात चलाये गये विशेष अभियान में गिरफ्तारियों की संख्या संतोष जनक है, लेकिन कांड में गिरफ्तारी बहुत कम हुई है. एस ड्राइव के दौरान केवल 171 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गयी, परंतु आगAेयास्त्र की बरामदगी शून्य है.

उन्होंने कहा है कि सभी थानाध्यक्ष शेष तीन दिनों में इस पर ध्यान दें. लंबित कांडों की निष्पादन हेतु समुचित संख्या में डायरी नहीं भेजी जा रही है. जिसके कारण लंबित कांडों का निष्पादन नहीं हो पा रहा है. कांडों के प्रभार नहीं देने के कारण भी अनावश्यक रूप से कांड लंबित हैं. उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष डायरी भेजवाने के साथ -साथ कांडों का प्रभार लेने की कार्रवाई शीघ्र पूरी करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें