Advertisement
आइओ की गवाही पर अभियोजन ने की बहस
सीवान : गुरुवार को पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन से जुड़े बहुचर्चित तेजाब कांड पर मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में सुनवाई हुई, जिसमें पूर्व में आइओ के द्वारा दी गयी गवाही पर अभियोजन पक्ष की तरफ से विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह ने बहस की. शुक्रवार को दूसरे दिन भी इस पर बहस जारी […]
सीवान : गुरुवार को पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन से जुड़े बहुचर्चित तेजाब कांड पर मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में सुनवाई हुई, जिसमें पूर्व में आइओ के द्वारा दी गयी गवाही पर अभियोजन पक्ष की तरफ से विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह ने बहस की. शुक्रवार को दूसरे दिन भी इस पर बहस जारी रहेगी.
विशेष अभियोजक श्री सिंह ने अनुसंधानकर्ता अमरकांत झा के द्वारा विशेष न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव के न्यायालय में दी गयी गवाही पर अपनी बहस की,जिसमें अनुसंधानकर्ता की दलीलों को जायज ठहराते हुए कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया.यह बहस दूसरे दिन भी जारी रहेगी.
मुकदमे से जुड़े चार अनुसंधानकर्ताओं की गवाही पर अभियोजक द्वारा बहस की जानी है, जिसमें से अब तक दो अनुसंधानकर्ताओं डी राम व अमरकांत झा की गवाही पर बहस हो चुकी है.
अब अनुसंधानकर्ता अरुण रजक व बीके शाही की गवाही पर बहस होगी. सत्र वाद संख्या 158/10 के तहत यह मामला चल रहा है, जिसमें अब तक गवाही की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके बाद अभियोजन पक्ष की बहस चल रही है.
इसके बाद बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभय कुमार राजन, रामेश्वर सिंह, इष्टदेव तिवारी अपने-अपने मुदालह की तरफ से बहस करेंगे. इस मामले में पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के अलावा राजकुमार साह, शेख असलम व मुन्ना मियां उर्फ सोनू उर्फ आरिफ हुसैन अभियुक्त हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement