सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे के एडीआरएम संतोष कुमार शुक्ला ने बुधवार को सीवान जंकशन के ड्राइवर व गार्ड के लिए बने रनिंग रूम का औचक निरीक्षण किया. वे करीब सवा 11 बजे वैशाली सुपर फॉस्ट ट्रेन से सीवान पहुंचे.
रनिंग रूम में कमी पाये जाने पर उन्होंने सहायक इंजीनियर को बुला कर उसे दूर करने का निर्देश दिया. चालक व गार्ड ने बताया कि रूम में समुचित पंखे की व्यवस्था नहीं है. फोन वन वे होने के कारण ड्यूटी की जानकारी स्टेशन मास्टर द्वारा नहीं मिल पाती. कई रूमों के कूलर काम नहीं कर रहे थे.
कुछ कर्मचारियों ने बताया कि प्रकाश व सुरक्षा की व्यवस्था नहीं होने के कारण रात में ड्यूटी आने व जाने में परेशानी होती है. एडीआरएम ने आरआरआइ पैनल का भी निरीक्षण किया. एनइ रेलवे मजदूर यूनियन के नेता विनोद रंजन और अब्दुल मजीद खां ने कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र एडीआरएम को सौंपा. मौके पर डीएसओ एसएन साहु, सीनियर डीएमइ त्रिभुवन मिश्र, स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव, सीनियर डीएमओ डॉ केशव कुमार,आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह सहित कई स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे.