सीवान : विशेश्वर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज हरिहरपुर को सात साल पूर्व राष्ट्रीय माध्यमिक सेवा द्वारा 11 कंप्यूटर वर्ग नवम व दशम के छात्र-छात्रओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए उपलब्ध कराये गये थे. कंप्यूटर के साथ दो जेनेरेटर भी मुहैया कराये गये, ताकि बिजली नहीं रहने पर विद्युत आपूर्ति बाधित न हो सके.
Advertisement
स्कूल में धूल फांक रहे कंप्यूटर तकनीकी शिक्षा की योजना फेल
सीवान : विशेश्वर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज हरिहरपुर को सात साल पूर्व राष्ट्रीय माध्यमिक सेवा द्वारा 11 कंप्यूटर वर्ग नवम व दशम के छात्र-छात्रओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए उपलब्ध कराये गये थे. कंप्यूटर के साथ दो जेनेरेटर भी मुहैया कराये गये, ताकि बिजली नहीं रहने पर विद्युत आपूर्ति बाधित न हो […]
वहीं सभी संसाधन उपलब्ध होने की दशा में दो वर्ष से विद्यालय में कंप्यूटर सेवा बाधित हैं. कंप्यूटर की शिक्षा देने के लिए एक शिक्षक दरवेश कुमार सिंह को तीन हजार रुपये मानदेय पर रखा गया था, जिन्होंने अपनी सेवा दो वर्ष पूर्व देना बंद कर दिया.
इसके बाद कंप्यूटर की शिक्षा बाधित हो गयी. इसके बाद अब तक न तो विभाग ने और न विद्यालय प्रशासन ने किसी दूसरे शिक्षक की व्यवस्था की. दूसरी ओर जेनेरेटर चलाने के लिए पैसा विभाग द्वारा देना बंद कर दिया गया. प्रधानाध्यापक विजय कुमार महाराज भी कंप्यूटर की पढ़ाई बाधित होने का यही दो मूल कारण बता रहे हैं.
उनका कहना है कि शिक्षक की कमी व जेनेरेटर चलाने के लिए तेल का पैसा विभाग द्वारा नहीं दिये जाने के कारण कंप्यूटर बंद पड़ा है और धूल फांक रहा है.
बहरहाल, मामला जो भी हो इतना तो तय है कि सरकार द्वारा छात्रों को तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने की इस प्रायोजित योजना के सफल संचालन के लिए विभाग अपना उत्तरदायित्व नहीं निभा रहा है, जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है तथा वे तकनीकी शिक्षा में पिछड़ते जा रहे हैं जबकि अन्य राष्ट्र चंद्रमा पर बस्ती बसाने की बात सोच रहे हैं.
क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक
कंप्यूटर शिक्षा बाधित होने की जानकारी विभाग को दे दी गयी है, लेकिन इस संबंध में विभागीय स्तर से कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण छात्रों को नुकसान हो रहा है.
विजय कुमार महाराज, प्रधानाध्यापक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement