सोमवार को बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर आयोजित जेल भरो आंदोलन के तहत लगभग पांच हजार से अधिक सेविका-सहायिकाओं ने सड़क पर उतर कर अपनी गिरफ्तारी दी.
Advertisement
बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर चलाया जेल भरो आंदोलन बाद में पुलिस ने सभी को छोड़ा
सोमवार को बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर आयोजित जेल भरो आंदोलन के तहत लगभग पांच हजार से अधिक सेविका-सहायिकाओं ने सड़क पर उतर कर अपनी गिरफ्तारी दी. गांधी मैदान से प्रदर्शन करते हुए गोपालगंज मोड़ पहुंच सेविका व सहायिकाएं आवागमन ठप कर बीच सड़क पर बैठ गयीं और सरकारी कर्मचारी घोषित करने […]
गांधी मैदान से प्रदर्शन करते हुए गोपालगंज मोड़ पहुंच सेविका व सहायिकाएं आवागमन ठप कर बीच सड़क पर बैठ गयीं और सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग करने लगी. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संयोजक पुष्पा पांडेय ने किया.
इसके पूर्व प्रखंडों व जिला मुख्यालय में विशाल धरना का आयोजन 15 सूत्री मांगों को लेकर संघ के आह्वान पर हो चुका है. जिला संयोजक के नेतृत्व में अस्पताल रोड, जेपी चौक से कतारबद्ध होकर नारेबाजी करते हुए गोपालगंज मोड़ पहुंचीं. इधर, जेल भरो आंदोलन को ले मजिस्ट्रेट के रूप में सीडीपीओ मनोरमा कुमारी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय, महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी, टाउन थाना सहित विभिन्न थानों की पुलिस मौजूद थी.
सेविका व सहायिकाओं ने मजिस्ट्रेट को मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए अपनी गिरफ्तारी दी, जिन्हें राजेंद्र उद्यान में रखा गया. इसके बाद उन्हें छोड़ दिया. गिरफ्तारी देने वालों में अंजू सिन्हा, नजमा खातून, गायत्री देवी, नईमा खातून, विद्या देवी, निर्मला देवी, शम्स परवीन, नीतू सिंह, सुशीला देवी, सीमा देवी, सरस्वती देवी, सुभावती देवी, पूनम कुमारी ,जमाल अख्तर, रागिनी कुमारी, पूनम देवी, सुनीता, अनिता, रेनू कुमारी, सविता देवी, आरती बरनवाल, उर्मिला, मंजु आदि सेविका व सहायिकाएं शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement