Advertisement
किया घटना से जुड़े कई प्रमुख रहस्यों का खुलासा
भाजपा सांसद ओम प्रकाश यादव के प्रेस प्रवक्ता श्रीकांत की हत्या के मुख्य अभियुक्त मोनू उर्फ चवन्नी की गिरफ्तारी के बाद घटना का राज खुलने लगा है.श्रीकांत की हत्या में अलाउद्दीन की पिस्टल का इस्तेमाल होने के साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस को घटना से जुड़ी एक और महत्वपूर्ण कड़ी की जानकारी मिली है, जिसके […]
भाजपा सांसद ओम प्रकाश यादव के प्रेस प्रवक्ता श्रीकांत की हत्या के मुख्य अभियुक्त मोनू उर्फ चवन्नी की गिरफ्तारी के बाद घटना का राज खुलने लगा है.श्रीकांत की हत्या में अलाउद्दीन की पिस्टल का इस्तेमाल होने के साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस को घटना से जुड़ी एक और महत्वपूर्ण कड़ी की जानकारी मिली है, जिसके मुताबिक श्रीकांत की हत्या करने के लिए साजिशकर्ता ने 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी.
सीवान : लखनऊ एसटीएफ व सीवान एसआइटी के हाथ आये कुख्यात सुमित कुमार सिंह उर्फ मोनू उर्फ चवन्नी ने घटना से जुड़े कई प्रमुख रहस्यों का खुलासा किया है.जानकारों के मुताबिक इनमें से कई बिंदुओं का खुलासा करने के बजाय पुलिस फिलहाल अपनी तफ्तीश के लिहाज से इस पर परदा बरकरार रखना चाहती है.
इस बीच पुलिस को दिये बयान में चवन्नी ने बताया कि श्रीकांत की हत्या के लिए उसे राजद नेता उपेंद्र सिंह ने 10 लाख की सुपारी दी थी.श्रीकांत की पहचान भाजपा नेता व स्वर्ण व्यवसायी के बजाय साजिशकर्ताओं ने हथियार तस्कर के रूप में करायी थी. श्रीकांत के बारे में बताया गया था कि उसका नाम डमरू है.
वह दिखावे के लिए सर्राफा दुकान पर मेकैनिक का काम करता है. रेकी के दौरान जब उपेंद्र ने सोनार टोली के एक दुकान पर उसकी पहचान करायी, तो बताया कि वह हमेशा हिमाचल प्रदेश की मशहूर टोपी पहने रहता है.चवन्नी ने कहा कि कई बार रेकी के दौरान वह इसी वेश में आया.
यूपीएसटीएफ के डीएसपी विकास चंद्र तिवारी के मुताबिक उपेंद्र ने ही श्रीकांत की हत्या की तिथि भी निश्चित की थी.साथ ही चवन्नी व उसके साथी उपेंद्र की सहायता से ही सीवान में ठहरते थे और रेलवे स्टेशन के समीप एक होटल भी उनका ठिकाना रहा.
चवन्नी ने बताया है कि श्रीकांत के बजाय डमरू के रूप में पहचान बताते हुए उसे जल्द-से-जल्द सफाया करने को कहा था. उपेंद्र ने हत्या में चवन्नी के साथ रहे विकास पाल सिंह को सरकारी नौकरी दिलाने का भी भरोसा दिलाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement