Advertisement
नहीं आ रहे गवाह, लंबा खिंच रहा मामला
पत्र लिखने के बावजूद प्रस्तुत नहीं हो रहे गवाह लोक अभियोजक ने एसपीडीएम व निदेशक को भेजा पत्र छपरा (कोर्ट) : पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के न्यायालय में चल रहे गंडामन मिड डे मील मामले के सत्रवाद संख्या 811/13 में गवाह के प्रस्तुत नहीं होने की वजह से गवाही की […]
पत्र लिखने के बावजूद प्रस्तुत नहीं हो रहे गवाह
लोक अभियोजक ने एसपीडीएम व निदेशक को भेजा पत्र
छपरा (कोर्ट) : पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के न्यायालय में चल रहे गंडामन मिड डे मील मामले के सत्रवाद संख्या 811/13 में गवाह के प्रस्तुत नहीं होने की वजह से गवाही की प्रक्रिया में अनावश्यक रूप से विलंब हो रहा है. इससे उक्त मामले के निष्पादन में अभियोजन तथा बचाव पक्ष दोनों को ही काफी परेशानी उठानी पड़ रही है और मामला लंबा खींचता जा रहा है.
उक्त जानकारी लोक अभियोजक अजीत कुमार सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि गवाहों को निर्धारित तिथि पर प्रस्तुत किये जाने को लेकर अभियोजन द्वारा बार-बार पत्र प्रेषित किया जा रहा है. परंतु गवाह निर्धारित तिथि को कोर्ट में प्रस्तुत नहीं हो रहे हैं.
बुधवार को इस मामले में पीएमसीएच के चिकित्सकों एवं एफएसएल और सीएफएसएल के विशेषज्ञों को गवाही हेतु प्रस्तुत होना था, परंतु किसी के भी प्रस्तुत नहीं होने के कारण गवाही की तिथि बढ़ा दी गयी. इसके पूर्व भी कई बार तिथि बढ़ायी जा चुकी है.
इस प्रकार अनावश्यक विलंब होने को लेकर लोक अभियोजक अजीत कुमार सिंह ने सारण के पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी एवं राज्य के अभियोजन निदेशक को एक पत्र लिख कर गवाहों को निर्धारित तिथि पर कोर्ट में प्रस्तुत कराये जाने का आग्रह किया है.
लोक अभियोजक श्री सिंह ने पत्र में लिखा है कि अनुसंधानकर्ता द्वारा गवाह बनाये गये चिकित्सक व विशेषज्ञों के असहयोगात्मक रवैया के कारण मामले के निष्पादन में अनावश्यक रूप से विलंब हो रहा है और मामला लंबा खींचता जा रहा है.
उन्होंने तीनों पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि गवाहों को निर्धारित तिथि पर प्रस्तुत कराये जाने की व्यवस्था की जाये ताकि जल्द से जल्द मामले का निबटारा किया जा सके.
जिन चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों की गवाही होनी है, उनमें पीएमसीएच के डॉ अरुण कुमार सिंह, शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ संगीता चौधरी, शिशु रोग के यूनिट इंचार्ज राजा राम प्रसाद सिंह के अलावा एफएसएल के विशेषज्ञ विजय कुमार, नीरज कुमार और पार्थ बनर्जी तथा सीएफएसएल के विशेषज्ञ एके सिंह शामिल हैं. उपरोक्त चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों को प्रस्तुत कराये जाने को लेकर ही लोक अभियोजक ने तीनों पदाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement