Advertisement
कोटे से नामांकन की मांग पर अड़े छात्र
सीवान : स्नातक में नामांकन से वंचित छात्रों का आंदोलन डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आठवें दिन भी शनिवार को जारी रहा. छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए कैंपस की कमान पुलिस को संभालनी पड़ी. इस दौरान महाविद्यालय कैंपस पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. छात्र कोटे के तहत नामांकन की मांग पर अड़े थे. […]
सीवान : स्नातक में नामांकन से वंचित छात्रों का आंदोलन डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आठवें दिन भी शनिवार को जारी रहा. छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए कैंपस की कमान पुलिस को संभालनी पड़ी. इस दौरान महाविद्यालय कैंपस पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. छात्र कोटे के तहत नामांकन की मांग पर अड़े थे. छात्रों का कहना था कि पूर्व में स्नातक में नामांकन 70:30 के अनुपात में कोटे के तहत होता आया है. इसके आधार पर इस वर्ष भी नामांकन होना चाहिए.
इससे पूर्व जिला पदाधिकारी से वार्ता के बाद प्राचार्य ने महाविद्यालय में 29 जुलाई तक के लिए पठन-पाठन को स्थगित कर दिया था लेकिन स्नातक तृतीय खंड के परीक्षा फॉर्म को भरने की कार्रवाई महाविद्यालय में चल रही थी. इसको आंदोलित छात्रों ने बंद करा दिया. बाद में महाविद्यालय की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए महिला पुलिस बल को बुलाना पड़ा. इनकी देख-रेख में स्नातक तृतीय खंड के परीक्षा फॉर्म भरने का काम शुरू हुआ.
आंदोलन के दौरान छात्र बंटे दो गुट में : शनिवार को स्नातक में नामांकन के लिए आंदोलन कर रहे छात्रों का दल दो गुटों में बंट गया. छात्राओं के गुट का नेतृत्व रूखसार कासिम व दूसरे गुट का नेतृत्व छात्र नेता अफजल इकबाल साना व एआइएसफ के नीतीश कुमार कर रहे थे.
छात्राएं महाविद्यालय की गतिविधि को स्थगित करने की मांग करते हुए मुख्य गेट में तालाबंदी कर दी. यह गुट स्नातक तृतीय खंड में भरे जा रहे परीक्षा फॉर्म को भी बंद करने की मांग कर रहे थे. जबकि दूसरा गुट इसका विरोध कर रहा था. इस बात को लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गये. बाद में महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी व नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह के हस्तक्षेप के बाद मामले को सुलझाया गया. इस संबंध में रूखसार कासिम ने महिला थानाध्यक्ष को एक आवेदन देकर छात्र नेता अफजल इकबाल साना व नीतीश कुमार पर आंदोलन के दौरान गाली-गलौज करने, मारपीट करने तथा छेड़खानी का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने कहा कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
सीट बढ़ी, तो होगा नामांकन: प्राचार्य
आंदोलनरत छात्रों के साथ नामांकन के मुद्दे पर मध्यस्थता के दौरान प्राचार्य डॉ अजय कुमार पड़ित ने कहा कि यदि विश्वविद्यालय द्वारा सीटों की संख्या बढ़ायी गयी, तो नामांकन अवश्य लिया जायेगा. प्राचार्य श्री पड़ित ने कहा कि आवेदन व सीटों का ब्योरा विश्वविद्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है तथा सीट बढ़ाने की मांग की गयी है.
छात्र नेता अफजल इकबाल साना, रूखसार कासिम, आलिया परवीन व छात्र समागम के नेता फजले अली, एआइएसफ के जय शंकर पड़ित ने महाविद्यालय प्रशासन से सीटें बढ़ने की स्थिति में सिर्फ महाविद्यालय से इंटर पास छात्रों के नामांकन की मांग की. इस मौके पर सीओ अर्चना कुमारी, उपप्राचार्य प्रो औवैदुल्लाह, प्रो बीएन किशोर, प्रो आरएन पाठक, नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी आदि उपस्थित रही.
छात्रों के हित में फैसला यथाशीघ्र: रजिस्ट्रार
स्नातक में नामांकन से वंचित आंदोलन कर रहे छात्रों को जल्द ही सुकून भरा समाचार मिलनेवाला है. जय प्रकाश विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ रवि प्रकाश बबलू ने विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही नामांकन के संबंध में कुलपति द्वारा कदम उठाने का संकेत दिया है. श्री बबलू ने कहा कि विश्वविद्यालय नामांकन से वंचित छात्रों के हित को लेकर काफी चिंतित है.
नामांकन से वंचित छात्रों के आंदोलन की सूचना लगातार मिल रही है. जो शिक्षण संस्थानों के लिये शुभ नहीं है. रजिस्ट्रार श्री बबलू ने छात्रों तथा छात्र संगठनों से अपील की कि वे शांति बनाये रखे. विश्वविद्यालय उनके हित को कभी भी अनदेखी नहीं करेगा.
मेरिट लिस्ट का प्रकाशन पांच अगस्त को
सीवान. शहर के डीएवी महाविद्यालय में इंटर में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट का प्रकाशन पांच अगस्त को किया जायेगा. प्राचार्य डॉ अजय कुमार पड़ित ने बताया कि इसके बाद नामांकन की तिथि की घोषणा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement