सीवान : मुजफ्फरपुर में आयोजित प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैली में भाग लेने के लिए एनडीए कार्यकर्ताओं की टोली शनिवार को रवाना हुई.सांसद ओम प्रकाश यादव ने नयी बस्ती स्थित अपने आवास से कार्यकर्ताओं को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस दौरान सांसद श्री यादव ने कहा कि यह रैली बिहार की तकदीर व तसवीर बदल देगी. सूबे में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बननी तय है. बिहार के विकास में लालू व नीतीश बाधा बन रहे है. नीतीश कुमार लालू प्रसाद के साथ गठबंधन कर बिहार को जंगल राज की ओर धकेल रहे है.
इस मौके पर पूर्व एमएलसी चंद्रमा सिंह, जिला पार्षद अनिल सिंह, संजय यादव, प्रभुनाथ यादव, बाल्मीकि यादव, विनय सिंह, छोटे लाल यादव, पंकज श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित थे. नगर के रामदेव नगर स्थित लोजपा कार्यालय से जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की टोली मुजफ्फरपुर रवाना हुई. श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. इसके लिए कार्यकर्ता तैयार है. मौके पर अली संजर, बदशाह साहनी, शैलेंद्र चौबे, अलसउद अहमद, रमाचंद्र राम, अरविंद कुमार सिंह, पंकज सिंह मौजूद थे.
नगर के बबुनिया मोड़ से भाजपा नेता रामेश्वर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की टोली मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में बिहार का विकास संभव है. वहीं जेपी चौक से प्रवीण कुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता रवाना हुए.