Advertisement
मैनेजर के स्थानांतरण से नाराज लोगों ने आरएम को घेरा
बड़हरिया . उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की बड़हरिया शाखा के प्रबंधक के स्थानांतरण से नाराज लोगों ने बुधवार की शाम रीजनल मैनेजर का घेराव किया और स्थानांतरण रोकने की मांग की. बता दें कि जैसे ही बाजारवासियों, जनप्रतिनिधियों व उपभोक्ताओं को स्थानीय शाखा प्रबंधक नरेंद्र नाथ के स्थानांतरण की सूचना मिली, दर्जनों की संख्या में […]
बड़हरिया . उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की बड़हरिया शाखा के प्रबंधक के स्थानांतरण से नाराज लोगों ने बुधवार की शाम रीजनल मैनेजर का घेराव किया और स्थानांतरण रोकने की मांग की. बता दें कि जैसे ही बाजारवासियों, जनप्रतिनिधियों व उपभोक्ताओं को स्थानीय शाखा प्रबंधक नरेंद्र नाथ के स्थानांतरण की सूचना मिली, दर्जनों की संख्या में मौजूद बाजारवासी, जनप्रतिनिधि व उपभोक्ताओं आंदोलित हो गये और बैंक प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाने लगे. उसी समय बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार विजय बैंक कर्मियों की बैठक को संबोधित करने बड़हरिया पहुंचे. इसकी जानकारी मिलने पर भाजपा नेता डॉ अनिल गिरि के नेतृत्व में दर्जनों व्यवसायियों ने आरएम का घेराव कर शाखा प्रबंधक के स्थानांतरण का कारण जानना चाहा. लेकिन कुमार विजय व्यवसायियों के सवालों का जवाब नहीं दे पाये. घेराव के औचित्य पर डॉ गिरि ने बताया कि शाखा प्रबंधक को योगदान किये महज कुछ ही माह हुआ और इनके कार्यकाल में व्यवसायियों समेत सभी उपभोक्ता खुश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement