14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीटें कम, और आवेदन आये ज्यादा

इंटर पास करीब एक चौथाई छात्र उच्च शिक्षा से हो जायेंगे वंचित सीवान : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व सीबीएससी बोर्ड के करीब 30 हजार से अधिक छात्रों ने इंटर की परीक्षा दी थी. इसमें से करीब 23 हजार छात्रों ने परीक्षा तो पास कर ली, लेकिन उच्च शिक्षा के लिए नामांकन कराने के लिए […]

इंटर पास करीब एक चौथाई छात्र उच्च शिक्षा से हो जायेंगे वंचित
सीवान : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व सीबीएससी बोर्ड के करीब 30 हजार से अधिक छात्रों ने इंटर की परीक्षा दी थी. इसमें से करीब 23 हजार छात्रों ने परीक्षा तो पास कर ली, लेकिन उच्च शिक्षा के लिए नामांकन कराने के लिए कॉलेजों को चक्कर लगा रहे हैं. पिछले 10 सालों में देखा जाये, तो बिहार सहित सीवान जिले में भी शिक्षा के प्रति बच्चों व उनके अभिभावकों का रुझान बढ़ा है.सरकार ने सभी हाइ स्कू लों को निर्देश दिया है कि सभी पास होने वाले बच्चों का कक्षा नौ मैं नामांकन लेना है.
सरकार ने इन बच्चों के लिए जिले के सभी 95 हाइ स्कूलों को अपग्रेड कर इंटर कॉलेज बना तो दिया, लेकिन इंटर पास होने के बाद बच्चे कहां जायेंगे, इसकी व्यवस्था नहीं की गयी. आज से 10 साल पहले जो अंगीभूत कॉलेजों की स्थिति थी, आज वैसी नहीं है.अंगीभूत कॉलेजों की स्थिति आज यह है कि कुछ विभाग में तो एक प्रोफेसर हैं, तो कुछ विभाग बिना प्रोफेसर के ही चल रहे हैं.
अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन कराना हुआ मुश्किल : सोमवार से अंगीभूत कॉलेजों ने अफरा-तफरी के माहौल में स्नातक प्रतिष्ठा पार्ट वन में नामांकन के लिए सूची निकाल दी है. डीएवी कॉलेज में नामांकन कराने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गयी है. हालांकि कई विभागों द्वारा डीएवी कॉलेज में करीब 12 बजे तक सूची का प्रकाशन नहीं किया गया था.
जिन छात्रों का नाम सूची में था, वे नामांकन कराने को बेचैन थे.सभी अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन के लिए सीट से चौगुने छात्रों ने आवेदन किया है. कुछ विभाग ऐसे भी हैं, जिनमें सीट से बहुत कम छात्रों ने आवेदन किया है.प्रथम सूची में नाम नहीं आने के बाद छात्र द्वितीय सूची का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनका नाम सूची में अवश्य आ जायेगा.
कहते हैं अधिकारी
प्रथम सूची के नामांकन की अंतिम तारीख 15 जुलाई है.नामांकन की तिथि बीतने के बाद विश्वविद्यालय को स्थिति से अवगत कराते हुए सीट बढ़ाने की अनुशंसा की जायेगी. तीन-चार विषयों को छोड़ कर सभी विषयों में छह सौ से ऊपर छात्रों ने नामांकन के लिए आवेदन किया है.
अजय कुमार पंडित, प्राचार्य, डीएवी कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें