खरीदारी करें 299 से और जीतें ढेर सारा उपहारफोटो :03,04 एक फोटो लगाना है.सीवान . ईद के त्योहार को देखते हुए शहर में ऑफरों की रिमझिम बारिश हो रही है. सभी छोटे-बडे़ दुकानदारों ने ग्राहकोंं को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर लांच किये हैं.कोई भारी छूट का दावा कर रहा है, तो कोई एक खरीदो एक मुफ्त पाओ का ऑफर दे रहे हैं. ईद को देखते हुए शहर के स्टेशन रोड स्थित फैशन एंड फेब्रिक्स बाजार ने भी अपने ग्राहकोंं के लिए ऑफरों का बाजार सजा रखा है़ इस संबंध में कंपनी के मैनजर प्रवीन कुमार मिश्र ने बताया कि हम अपने ग्राहकोंं के लिए सस्ते दाम में अच्छी क्व ालिटी के कपडे़ उपलब्ध करा रहे हैं़ श्री मिश्र ने बताया कि हमारे यहां इस बार कपडों की खरीदारी की शुरुआत 99 रुपये से कर सकते हैं. इसके अलावा ग्राहकों के लिए रोज लकी ड्रा की व्यवस्था है़, जिसके द्वारा ग्राहक एलसीडी टीवी, फ्रि ज, वाशिंग मशीन, वाटर प्यूरिफायर साहित अधिकतम 10 हजार रुपये तक का उपहार खरीदारी पर जीत सकते है़ं वहीं 12 सौ की खरीदारी पर 250 रुपये का गिफ्ट वाउचर एवं दो हजार की खरीदारी पर पांच सौ रुपये का गिफ्ट वाउचर उपलब्ध कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
एफ एंड एफ बाजार ने ईद पर खोला ऑफरों का पिटारा
खरीदारी करें 299 से और जीतें ढेर सारा उपहारफोटो :03,04 एक फोटो लगाना है.सीवान . ईद के त्योहार को देखते हुए शहर में ऑफरों की रिमझिम बारिश हो रही है. सभी छोटे-बडे़ दुकानदारों ने ग्राहकोंं को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर लांच किये हैं.कोई भारी छूट का दावा कर रहा है, तो कोई एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement