10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिल रहे असली बीज, किसान परेशान

महाराजगंज : भले ही किसानों की गेहूं की फसल बरबाद हो गयी, लेकिन आर्थिक रूप से परेशान किसान अपनी हिम्मत हारने को तैयार नहीं हैं. पर बाजार में बिक रहे नकली खाद-बीज की पहचान करना उनके बस की बाहर की चीज है. इससे किसान बाजारों में ठगे जा रहे हैं. इसकी चिंता कृषि विभाग को […]

महाराजगंज : भले ही किसानों की गेहूं की फसल बरबाद हो गयी, लेकिन आर्थिक रूप से परेशान किसान अपनी हिम्मत हारने को तैयार नहीं हैं. पर बाजार में बिक रहे नकली खाद-बीज की पहचान करना उनके बस की बाहर की चीज है.
इससे किसान बाजारों में ठगे जा रहे हैं. इसकी चिंता कृषि विभाग को नहीं है. कुछ किसानों का कहना है कि बाजार से धान का बीज खरीद कर खेत में डाला गया, मगर बीज की गुणवत्ता नहीं रहने से बीज में अंकुरण कम हुआ है. इससे किसान परेशान हैं.
फर्जी तरीके से भी बेचे जा रहे खाद बीज : कुकुरमुत्ते की तरह बिना भय के दुकानदार खाद-बीज खुलेआम बेच रहे हैं. एक बार भी कृषि विभाग के अधिकारी दुकानों की जांच नहीं करते हैं.
इससे दुकानदारों से कृषि विभाग की साठ-गांठ से इनकार नहीं किया जा सकता है. एक तरफ नकली खाद-बीज बेचनेवालों की चांदी कट रही है, वहीं दूसरी तरफ परेशान किसान लूटे जा रहे हैं. इस संबंध में एसडीओ महाराजगंज, अखिलेश कुमार ने बताया कि कृषि कार्य को बढ़ावा देना, किसानों का मनोबल बढ़ाये रखना, बाजार में असली-नकली खाद-बीज की पहचान करना कृषि विभाग का दायित्व है.
अगर किसी दुकानदार द्वारा नकली सामान बेचने की खबर हो, तो सीधे मेरे पास सूचना दी जा सकती है. खेती के साथ खिलवाड़ करनेवाले को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. कृषि विभाग की मिली भगत पर सीधे प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें