सीवान. शुक्रवार को मसजिदों में दूसरे जुमे की नमाज अदा की गयी. नमाज को लेकर रमजान के माह होने के कारण काफी संख्या में नमाजियों की भीड़ देखी गयी. शहर से लेकर प्रखंडों के मसजिदों में नमाज अदा की गयी. नगर की बड़ी मसजिद, रजिस्ट्री कचहरी, नवलपुर, नया किला, पुरानी किला, कागजी मुहल्ला, दरबार, शुक्ला टोली सहित अन्य मसजिदों में रमजान के दूसरे जुमे की नमाज पढ़ी गई. जुमे को लेकर मसजिदों की साफ-सफाई की गयी थी. वहीं प्रखंडों के मैरवा के निष्करहीं, लालगंज, इंगलिश, भगवानपुर के सोंधानी, ब्रह्मस्थान, गोरेयाकोठी के मुस्तफाबाद, शेखपुरा, लद्धी, लकड़ी नबी गंज के भादा, डुमरी, डुमारा, बड़हरिया के करबाला, लकड़ी दरगाह सहित अन्य जगहों पर नमाज अदा की गयी. जेपी के मूर्ति पर किया गया माल्यार्पण सीवान. शुक्रवार को आपातकालीन दिवस लोक तंत्र सेनानी परिषद, जेपी सेनानी परिषद, संघर्ष वाहिनी मंच के तत्वावधान में जेपी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया. इस दौरान लोक तंत्र सेनानी के जिला सचिव महात्मा भाई ने कहा कि आपातकाल में नागरिकों के मौलिक अधिकार का हनन, न्यायपालिका पर प्रतिबंध, प्रेस की आजादी पर रोक लगा दी गयी थी. साथ ही विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इस दौरान जिलाध्यक्ष जनक देव तिवारी, डॉ दयानंद प्रसाद, दारोगा सिंह, नकुल तिवारी उपस्थित थे. वहीं लोजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में काला दिवस के रूप में 26 जून को मनाया गया. इस मौके पर संजीव प्रकाश, शैलेंद्र चौबे, अलसउद अहमद, रेणु देवी, अरविंद सिंह, डॉ अभय कुमार, फागु मांझी, रामचंद्र राम, अली संजर उपस्थित थे.
मसजिदों में पढ़े गये दूसरे जुमे की नमाज
सीवान. शुक्रवार को मसजिदों में दूसरे जुमे की नमाज अदा की गयी. नमाज को लेकर रमजान के माह होने के कारण काफी संख्या में नमाजियों की भीड़ देखी गयी. शहर से लेकर प्रखंडों के मसजिदों में नमाज अदा की गयी. नगर की बड़ी मसजिद, रजिस्ट्री कचहरी, नवलपुर, नया किला, पुरानी किला, कागजी मुहल्ला, दरबार, शुक्ला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement