फोटो- 13 हंगामा करते छात्र. स्नातक के परिणाम में गड़बड़ी पर छात्रों ने किया हंगामागोरेयाकोठी . जेपी विवि द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष के घोषित परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के खिलाफ शुक्रवार को छात्रों ने नारायण महाविद्यालय गोरेयाकोठी में जम कर हंगामा किया तथा कुछ देर के लिए प्रभारी प्राचार्य को बंधक बना लिया. छात्रों का कहना था कि स्नातक के आये परिणाम में परीक्षा देने के बाद भी कई छात्रों को अनुपस्थित कर दिया गया है, जिससे लग रहा है कि परीक्षा परिणाम जल्दबाजी व दबाव में आकर घोषित किया गया है. छात्रों का कहना था कि अगर परीक्षा परिणाम की त्रुटियों को दूर नहीं किया गया, तो विवि पहुंच कर हम सभी छात्र आंदोलन करेंगे. उनकी मांग है कि कॉपियों की जांच पुन: करायी जाये. इधर, महाविद्यालय प्रशासन द्वारा हंगामा कर रहे छात्रों को सकारात्मक जवाब नहीं दिये जाने के कारण प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीकांत सिंह को बंधक बना लिया. महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों के हस्तक्षेप के बाद छात्र शांत हुए. प्रभारी प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि परीक्षा परिणाम को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि आनन-फानन में विवि द्वारा परिणाम घोषित कर दिया गया है. इसकी शिकायत विवि प्रशासन से की जायेगी. छात्रों का गुस्सा जायज है.
BREAKING NEWS
आक्रोशित छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य को बनाया बंधक
फोटो- 13 हंगामा करते छात्र. स्नातक के परिणाम में गड़बड़ी पर छात्रों ने किया हंगामागोरेयाकोठी . जेपी विवि द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष के घोषित परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के खिलाफ शुक्रवार को छात्रों ने नारायण महाविद्यालय गोरेयाकोठी में जम कर हंगामा किया तथा कुछ देर के लिए प्रभारी प्राचार्य को बंधक बना लिया. छात्रों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement