13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़हरिया प्रखंड के गरीबों को इस बार मिलेंगे सर्वाधिक आवास

फोटो-09- लोगो इंदिरा आवास योजना का जिले को आवंटित हुए 10 हजार 521 आवासअब भी 63 हजार 675 गरीबों को है आवास का इंतजारसीवान.गरीबों की मांग के अनुसार इस बार भी इंदिरा आवास का आवंटन कम होने से अधिकतर गरीबों को निराशा हाथ लगी है. जिले में इस बार 10 हजार 521 आवास का आवंटन […]

फोटो-09- लोगो इंदिरा आवास योजना का जिले को आवंटित हुए 10 हजार 521 आवासअब भी 63 हजार 675 गरीबों को है आवास का इंतजारसीवान.गरीबों की मांग के अनुसार इस बार भी इंदिरा आवास का आवंटन कम होने से अधिकतर गरीबों को निराशा हाथ लगी है. जिले में इस बार 10 हजार 521 आवास का आवंटन किया गया है, जिसमें सबसे अधिक बड़हरिया प्रखंड का लक्ष्य है. जिले में आवास के इंतजार में 63 हजार 675 गरीब परिवार हैं, जिन्हें सबसे अधिक इंदिरा आवास की उम्मीद है. हालत यह है कि मांग के सापेक्ष में आवास आवंटन कम होने से अधिकतर गरीबों को निराशा हाथ लगती है. वर्ष 2015-16 के लिए जिले को 10 हजार 521 आवास मिले हैं, जबकि वर्ष 2014-15 में यह संख्या नौ हजार 65 थी. दूसरी तरफ वर्ष 2013-14 में दोगुना 18 हजार 898 आवास आवंटित हुए थे.लेकिन अब मांग के अनुसार आवास न मिलने से हर बार गरीबों को निराशा हाथ लग रही है. सबसे अधिक बड़हरिया प्रखंड में 1104 आवास मिले हैं, जिसमें अनुसूचित जाति के 256 तथा जनजाति के 49 हैं. इसके अलावा आंदर प्रखंड में 398, बसंतपुर में 295, भगवानपुर हाट में 630, दरौली में 593, दरौंदा में 585, गोरेयाकोठी में 712, गुठनी में 450, हुसैनगंज में 662, जीरादेई में 578, लकड़ीनबीगंज में 414, महाराजगंज में 552, मैरवा में 389, नौतन मंे 327, पचरुखी में 639, रघुनाथपुर में 528, सिसवन में 457, सीवान में 699, हसनुपरा में 509 आवास आवंटित हुए हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर डीआरडीए निदेशक रामानुज ने कहा कि शासन से मिले आवंटन के अनुसार अब ग्राम पंचायतवार लक्ष्य तय किया जायेगा, जिसके अनुसार पात्रों का चयन कर उन्हें आवास आवंटित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें