Advertisement
लापरवाह रोजगार सेवकों को किया जा रहा चिह्न्ति
सीवान : हड़ताली पंचायत रोजगार सेवकों के खिलाफ कार्रवाई का क्रम मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा.पहले दिन जहां पांच का अनुबंध रद्द किया गया था,वहीं दूसरे दिन देर शाम तक विभागीय अधिकारी अन्य 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई में जुटे रहे. उधर, पंचायत रोजगार सेवक प्रशासनिक उत्पीड़न के खिलाफ गोलबंद होने लगे हैं. […]
सीवान : हड़ताली पंचायत रोजगार सेवकों के खिलाफ कार्रवाई का क्रम मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा.पहले दिन जहां पांच का अनुबंध रद्द किया गया था,वहीं दूसरे दिन देर शाम तक विभागीय अधिकारी अन्य 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई में जुटे रहे.
उधर, पंचायत रोजगार सेवक प्रशासनिक उत्पीड़न के खिलाफ गोलबंद होने लगे हैं. रोजगार सेवकों से सभी अभिलेख कार्यक्रम पदाधिकारी को सौंप देने के आदेश के अनुपालन का इंतजार करने के बाद अधिकारी कार्रवाई पर तुल गये हैं. पहले दिन पांच पंचायत रोजगार सेवकों का अनुबंध रद्द किया गया.साथ ही सभी के खिलाफ कार्यक्रम पदाधिकारी से 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.
इस बीच दूसरे दिन भी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्रवाई के लिए पंचायत रोजगार सेवकों का फाइल तलाशता रहा.जानकारों का मानना है कि जिले के 273 पंचायत रोजगार सेवकों में से तकरीबन 40 के खिलाफ भविष्य में कार्रवाई क्रमवार की जा सकती है. इसमें ऐसे पंचायत रोजगार सेवकों को पहले चिह्न्ति किया जा रहा है,जो पूर्व में लापरवाह माने जाते रहे हैं और पूर्व में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. ऐसे लोगों के खिलाफ पहले कार्रवाई की जा रही है.
देर शाम तक डीडीसी रविकांत तिवारी व निदेशक रामानुज के निर्देश पर विभागीय कर्मी ऐसे लापरवाह पंचायत रोजगार सेवकों को चिह्न्ति करने में लगे रहे, जिसके तहत देर शाम तक 10 पंचायत रोजगार सेवक को चिह्न्ति किया गया था, जिनका अनुबंध रद्द कर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए संबंधित प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. डीडीसी ने कहा कि अभिलेख जमा नहीं करने,कार्य में लापरवाही बरतने,कर्तव्य का पालन न करने तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में पंचायत रोजगार सेवकों पर कार्रवाई जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement