11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बब्लू के इशारे पर की थी फिरोज के घर पर रेकी

चाइनीज ने पुलिस के समक्ष किया खुलासाइस मामले में अब तक एक की ही हो सकी गिरफ्तारी फिरोज की दोस्त टिंकू की इलाज के दौरान हो चुकी है मौत सीवान : हुसैनगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हुए अपराधी हरिहांस उत्तर टोला निवासी राजू कुमार उर्फ चाइनीज ने नगर थाने के पुलिस को दिये बयान में […]

चाइनीज ने पुलिस के समक्ष किया खुलासाइस मामले में अब तक एक की ही हो सकी गिरफ्तारी फिरोज की दोस्त टिंकू की इलाज के दौरान हो चुकी है मौत सीवान : हुसैनगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हुए अपराधी हरिहांस उत्तर टोला निवासी राजू कुमार उर्फ चाइनीज ने नगर थाने के पुलिस को दिये बयान में कहा है कि बब्लू के इशारे पर फिरोज साई के घर का रेकी नगर के दक्षिण टोला में किया गया था. रेकी में तीन दोस्त शामिल थे. 19 फरवरी को फिरोज साई के घर पता लगाने पहुंचा, तो छोटे भाई ने कुछ भी नहीं बताया. जब कुछ देर बाद पहुंचे, तो देखा कि टिंकू, फिरोज, व स्टार घर के समीप के खाली भूमि पर बैठे हैं, तब फोन किया गया और तुरंत वहां से हम लोग निकल गये. उसके बाद रईस खान सहित अन्य लोग पहुंच कर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें फिरोज व टिंकू जख्मी हो गये. उसके बाद मैं वहां से भाग निकला. घटना के बाद डेढ़ माह तक कहीं भी नहीं गया. उसके बाद एक दिन मैं अपने रिश्तेदार के यहां गया. घटना के बाद एक बार फिर फिरोज को मारने का प्लान बनाया गया, लेकिन सरकारी गार्ड रहने के कारण काम नहीं हो सका. पुलिस मामले बयान को दर्ज कर जांच में जुटी हुई है. मालूम हो कि इस घटना में फिरोज के दोस्त टिंकू की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गयी थी. इस मामले में रईस खान सहित अन्य को आरोपित बनाया गया था, जिसमें अभी तक पुलिस ने चाइनीज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चाइनीज ने पुलिस के समक्ष अपना बयान दिया है. इस बयान के आधार पर भी मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें