हसनपुरा . एमएच नगर थाने के हसनपुरा गांव निवासी व पूर्व सरपंच लालबाबू प्रसाद के दालान में सोमवार की मध्य रात्रि अचानक हुई अगलगी में एक मवेशी झुलस गया तथा हजारों की संपत्ति जल गयी़ आग की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को हुई, उन लोगों ने पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया़ आग लगने का कारणों के बारे में बताया जाता है कि दलान के समीप ही आग की राख फेंकी जाती था. राख से निकली चिनगारी से लगी आग ने समूचे दालान को अपने आगोश में ले लिया.दहेज हत्यारोपित को पुलिस ने भेजा जेलहसनपुरा . एमएच नगर थाने के रामपुर गांव में छापेमारी कर एमएच पुलिस ने दहेज हत्यारोपित इंदल कुमार यादव पिता स्व स्वामीनाथ यादव को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया़ एमएच नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पिछले 10 मार्च ,14 को इंदल कुमार यादव सहित आधा दर्जन लोगों ने दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप है़ इस मामले में मृतका की मां आंदर थाने के सोनबरसा गांव निवासी बुचनी देवी पति जमींदार यादव ने स्थानीय थाने एमएच नगर में पति रंजीत यादव सहित भैसूर इंदल यादव व नागेश्वर यादव, नागेश्वर यादव की पत्नी, पिंटु यादव, विनोद यादव दोनांे पिता नागेश्वर यादव को नामजद अभियुक्त बनाते हुए आरोप लगाया था कि उक्त लोगों ने हमारी पुत्री को दहेज के लिए हत्या कर शव को गायब कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने सिसवन/एमएच नगर कांड संख्या 28/14 के तहत मृतका के पति रंजीत कुमार यादव को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है़ वहीं थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि इस मामले में फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है़
अगलगी में हजारों की संपत्ति जली
हसनपुरा . एमएच नगर थाने के हसनपुरा गांव निवासी व पूर्व सरपंच लालबाबू प्रसाद के दालान में सोमवार की मध्य रात्रि अचानक हुई अगलगी में एक मवेशी झुलस गया तथा हजारों की संपत्ति जल गयी़ आग की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को हुई, उन लोगों ने पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement