11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदाधिकारियों के देर से पहुंचने पर किसान हुए उग्र

सिसवन . प्रखंड मुख्यालय पर किसानों ने कृषि पदाधिकारी विलंब से पहुंचने पर उग्र होकर नाराजगी प्रकट की. मालूम हो कि सोमवार की सुबह से ही प्रखंड मुख्यालय पर धान के बीज के विक्रेता और किसान मौजूद थे. प्रचंड गरमी से बेचैन किसान पदाधिकारी का इंतजार कर रहे थे. 11 बजे के बाद पहुंचे कृषि […]

सिसवन . प्रखंड मुख्यालय पर किसानों ने कृषि पदाधिकारी विलंब से पहुंचने पर उग्र होकर नाराजगी प्रकट की. मालूम हो कि सोमवार की सुबह से ही प्रखंड मुख्यालय पर धान के बीज के विक्रेता और किसान मौजूद थे. प्रचंड गरमी से बेचैन किसान पदाधिकारी का इंतजार कर रहे थे. 11 बजे के बाद पहुंचे कृषि पदाधिकारी से किसान उलझ गये. काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद अनुदानित बीज का वितरण हुआ. फसल क्षतिपूर्ति में धांधली का आरोप बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन सिसवन . किसानों की फसल की क्षतिपूर्ति की राशि के वितरण में धांधली मनमानी एवं धन उगाही का आरोप लगाते हुए प्रखंड की बघौना पंचायत के किसानों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी सीवान, आयुक्त सारण प्रमंडल, प्रधान सचिव कृषि विभाग, मुख्य सचिव बिहार सरकार, मुख्यमंत्री बिहार एवं महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में गैर किसानों, भूमिहीनों को भी क्षतिपूर्ति की राशि देने का आरोप लगाया गया है. बीडीओ को ज्ञापन सौंपने वालों में मुखिया कमलेश सिंह उर्फ मौला सिंह, वीरेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, मनन सिंह, रामबालिका देवी, मुकुट बिहारी, संजय सिंह आदि सैकड़ों किसान थे. आवेदन में पंचायत के प्राप्त सभी आवेदकों का पुन: सत्यापन कर नयी सूची प्रकाशित करने की मांग की गयी है. बीडीओ अभिषेक चंदन ने भी प्राप्त आवेदनों एवं सूची में गड़बड़ी की बात स्वीकार की है. वरीय पदाधिकारियों से प्राप्त आदेश के अनुसार कार्रवाई करने का आश्वासन किसानों को दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें