हसनपुरा (सीवान) : प्रखंड स्थित उसरी बुजुर्ग पंचायत की माईराम के मठिया के समीप रविवार को रघुनाथपुर विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल गरीब किसानों के लिए लाया गया है,लेकिन विरोधी दुष्प्रचार कर किसानों को गुमराह कर रहे हैं, जब-तक केंद्र में मोदी की सरकार रहेगी, बिना किसान की अनुमति के जमीन कोई नहीं ले सकता.
सरकार चाहती है कि गांव के नौजवानों को गांव में ही रोजगार मिले. बिहार में जंगल राज पुन: दस्तक दे रहा है. नियोजित कर्मी, अनुबंध कर्मी धरना, हड़ताल में लगे हैं, मगर सरकार को कोई चिंता नहीं है.