फोटो- 05 कलशयात्रा में शामिल कन्याएं. भगवानपुर हाट . प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्म स्थान गांव से शुक्रवार से 14 जून तक होनेवाले शिव प्राणप्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ की शनिवार को कलशयात्रा निकाली गयी. यज्ञ स्थल से गाजे-बाजे, हाथी-घोड़े समेत 1001 कन्याओं ने कलशयात्रा निकाली, जो सारी पटी, नौनक नगर स्थित पोखरा से जल भर कर वापस जगदीशपुर हो कर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंचीं. कलशयात्रा में द्वारिका शरण पांडेय, टुनटुन राय, काशी नाथ पांडेय, ब्रजेश पांडेय, भरत सिंह, सवलिया बिहारी पांडेय आदि सहयोग कर रहे थे. सरपंचों के बीच किया गया पगड़ी का वितरण हुसैनगंज . प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ राकेश कुमार चौबे ने शनिवार को क्षेत्र के सभी सरपंचों के बीच पगड़ी का वितरण किया. इस दौरान बीडीओ ने बताया कि यह सरकार द्वारा निर्देशित है कि अपनी-अपनी पंचायतों में कोई भी फैसला करना है, तो पगड़ी का इस्तेमाल कर ही मामले को निबटाना है. उन्होंने सभी सरपंचों को पगड़ी पहना कर प्रोत्साहित किया गया. मौके पर सरपंच विमलेश कुमार राम, देवेंद्र तिवारी, मासूम खां, हीरालाल गुप्ता, शंभु सिंह, शहीद रजा, यास्मीन तारा, लीलावती देवी, रेणु देवी, चांद तारा खातून, बिखनी देवी आदि मौजूद थे.
रुद्र महायज्ञ की निकाली कलशयात्रा
फोटो- 05 कलशयात्रा में शामिल कन्याएं. भगवानपुर हाट . प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्म स्थान गांव से शुक्रवार से 14 जून तक होनेवाले शिव प्राणप्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ की शनिवार को कलशयात्रा निकाली गयी. यज्ञ स्थल से गाजे-बाजे, हाथी-घोड़े समेत 1001 कन्याओं ने कलशयात्रा निकाली, जो सारी पटी, नौनक नगर स्थित पोखरा से जल भर कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement