Advertisement
वाहन के धक्के से किशोर की मौत
गुठनी (सीवान) : गुठनी-मैरवा मार्ग पर केल्हरूआचट्टी के समीप बुधवार की रात एक बाइक पर सवार 10 वर्षीय किशोर को धक्का लग गया, जिससे वह घायल हो गया. पीएचसी में लाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. किशोर हसनपुरा थना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी रामाशंकर पासवान का इकलौता संतान लड्डू था, जो अपने […]
गुठनी (सीवान) : गुठनी-मैरवा मार्ग पर केल्हरूआचट्टी के समीप बुधवार की रात एक बाइक पर सवार 10 वर्षीय किशोर को धक्का लग गया, जिससे वह घायल हो गया. पीएचसी में लाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
किशोर हसनपुरा थना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी रामाशंकर पासवान का इकलौता संतान लड्डू था, जो अपने फूफा छांगुर मांझी के घर कोहरवलिया आया था. घटना के समय वह अपने संबंधियों के साथ घर जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे चार पहिया वाहन की तेज रोशनी से अनियंत्रित होकर किशोर को ठोकर मार दी. उसे आनन-फानन में पीएचसी लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
15 घंटे पड़ा रहा शव : घटना के बाद परिजनों के इंतजार में किशोर का शव पीएचसी में 15 घंटे तक पड़ा रहा. इसके बाद परिजन आये और शव देखते ही दहाड़ मार कर रोने लगे. इससे वहां का माहौल गमगीन हो गया. थानाध्यक्ष चंद्र प्रकाश ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, घटना की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement