Advertisement
बाजार में चहल-पहल के बजाय वीरानगी छायी रहती है
भीषण गरमी से जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है. दिन के अधिकतर वक्त सड़कों पर वीरानगी छायी रहती है. ऐसे में मौसम की मार कारोबार पर भी पड़ रही है. भीषण गरमी की तपिश से ग्राहकों के नहीं आने के कारण कारोबारी भी परेशान हैं. उनका व्यवसाय मंदा चल रहा है. सीवान : मई माह […]
भीषण गरमी से जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है. दिन के अधिकतर वक्त सड़कों पर वीरानगी छायी रहती है. ऐसे में मौसम की मार कारोबार पर भी पड़ रही है. भीषण गरमी की तपिश से ग्राहकों के नहीं आने के कारण कारोबारी भी परेशान हैं. उनका व्यवसाय मंदा चल रहा है.
सीवान : मई माह के दूसरे सप्ताह से मौसम की मार लोगों पर सबसे अधिक भारी पड़ रही है. माह की शुरुआत से ही लगातार पारा चढ़ता चला गया. हाल यह है कि आमतौर पर तापमान इधर कई दिनों से 40 डिग्री सेल्सियस से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा. ऐसे में लोगों को गरमी से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक यही हाल अगले एक सप्ताह तक बने रहने की उम्मीद है.
दिन की दोपहरी में रह रहा सन्नाटा : मौसम की मार का असर दिन की दोपहरी में सबसे अधिक दिख रहा है.दोपहर 12 बजे से आमतौर पर शाम चार बजे तक तापमान सबसे अधिक रह रहा है, जिसका नतीजा है कि सड़कों पर सन्नाटा छाया रहता है. इसके चलते बाजार में चहल-पहल के बजाय वीरानगी छायी रहती है.
कारोबारियों के मुताबिक मौसम की मार के चलते कारोबार में 40 से 50 फीसदी की कमी आयी है. दोपहर 12 बजे से लेकर चार बजे तक आमतौर पर दुकान पर कोई ग्राहक नजर नहीं आता है.
इन सामान की बिक्री बढ़ी : गरमी ने आमतौर पर कारोबार को प्रभावित किया है, तो कई ऐसे कारोबारी हैं जिनका कारोबार मौजूदा मौसम में बढ़ गया है. गरमी से राहत के लिए लोग हर संभव उपाय करने में लगे हैं. ऐसे में राहत से संबंधित सामग्री की खरीद करने में ये पीछे नहीं हैं. सबसे अधिक कूलर की खरीदारी करनेवालों की संख्या है. अन्य समय के बजाय इस समय एसी के कारोबार से जुड़े व्यवसायी का कहना है कि इसकी खरीद में 50 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.
इसके अलावा सबसे अधिक कोल्ड ड्रिंक्स व रसदार फलों का बाजार गरम है, जिसका असर इनकी कीमत में भी दिख रहा है.संतरा 50 रुपये से बढ़ कर 80 से 90 रुपये प्रति किलो तक हो गया है. इसी तरह लीची व आम की भी बिक्री बढ़ी है. साथ ही मौसमी फलों की भी बिक्री बढ़ गयी है.
खरीदारों की संख्या हुई कम
लगन के मौसम के बाद भी कपड़ों के खरीदारों की संख्या दिन में काफी कम रह रही है. सुबह 10 बजे तक तथा शाम पांच बजे से ही ग्राहक अधिक संख्या में आ रहे हैं. शेष समय बैठ कर ही व्यतीत करना पड़ रहा है, जिसके चलते अप्रैल माह से कारोबार में 30 से 40 फीसदी तक की कमी आयी है.
सतीश कुमार, कपड़ा व्यवसायी ,जेपी चौक
शाम में रहती है चहल-पहल
बाजार में दिन के अधिकतर समय ग्राहक नहीं आ रहे हैं. शाम ढलने के बाद ही बाजार में रौनक आ रही है. स्थानीय लोग शाम को ही सामान की खरीदारी कर रहे हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहक सुबह आ रहे हैं. इनकी भी संख्या इधर माह की शुरुआत से ही लगातार घटती जा रही है.
निजामुद्दीन, जनरल स्टोर कारोबारी, राजेंद्र पथ
सुबह व शाम हो रहा कारोबार
लगन में रेडिमेड का कारोबार अधिक होता है. फिर भी अप्रैल माह से इस माह में कारोबार अब तक कम हुआ है. दिन में ग्राहक नाममात्र के ही आ रहे हैं. दिन भर में सुबह व शाम मिला कर अब मात्र दो-दो घंटे की ही दुकानदारी रह गयी है. विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र से आनेवाले ग्राहक की संख्या में अधिक कमी आयी है.
प्रकाश दीप, रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी ,छपरा रोड
अप्रैल से कम हुई है मिठाई की बिक्री
मौसम का असर मिठाई कारोबार पर प्रतिकूल पड़ा है.मिठाई की मांग लगन के समय बढ़ जाती है.अप्रैल में हमने जितना कारोबार किया था. इस बार लगन के बाद भी 25 फीसदी व्यवसाय प्रभावित हुआ है. इसमें भी बीमार पड़ने के डर से कुछ चंद वेराइटी की मिठाइयां ही लोग पसंद कर रहे हैं.
सीताराम साह, मिठाई दुकानदार ,कचहरी रोड
कूलर की बिक्री बढ़ी
अप्रैल की अपेक्षा मई माह में कूलर की मांग बढ़ी है.अप्रैल महीने में तीन लाख 65 हजार रुपये का व्यवसाय हुआ था, जबकि मई माह में अब तक पूर्व माह का आंकड़ा पार करते हुए तीन लाख 90 हजार से अधिक हो गया है. अभी अगले पांच दिनों में 20 फीसदी और व्यवसाय होने की उम्मीद है.
अभिजीत सिंह, कूलर व्यवसायी, तरवारा मोड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement