Advertisement
नारकीय जिंदगी जीने को मजबूर हैं महादलित
असांव : आंदर बाजार में महादलित बस्ती आज भी एक महज पक्की सड़क व नाले को तरस रही है. पक्की सड़क न होने से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत तो होती ही है, बरसात में और भी आफत हो जाती है. नाला न होने से पानी की निकासी नहीं हो पाती है और पानी […]
असांव : आंदर बाजार में महादलित बस्ती आज भी एक महज पक्की सड़क व नाले को तरस रही है. पक्की सड़क न होने से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत तो होती ही है, बरसात में और भी आफत हो जाती है.
नाला न होने से पानी की निकासी नहीं हो पाती है और पानी का निकास न होने से जलजमाव की स्थिति हो जाती है़ जलजमाव होने पर बस्ती में रहनेवाले ग्रामीणों सहित उस रास्ते से जाने वाले राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ यह मार्ग रघुनाथपुर आंदर मार्ग में चिरैया मोड़ से आंदर बाजार की सब्जी मंडी में निकलता है .
इसलिए सब्जी मंडी जाने के लिए रघुनाथपुर रोड में रहने वाले लोगों के लिए सुगम भी है. इसी मार्ग में करीब 150 से अधिक महादलित परिवार रहते हैं. जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उदासीनता के कारण ये परिवार गंदगी में जीने को मजबूर हैं. मुहल्लावासियों द्वारा कई बार वार्ड सदस्य, मुखिया, प्रमुख, बीडीओ व अन्य अधिकरियो के पास भी समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगायी, पर आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement