Advertisement
सांसद के चुनाव की चुनौती का फॉर्म इश्यू कर सकता है कोर्ट
महाराजगंज : शहर के विश्वनाथ कॉम्प्लेक्स में महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि महाराजगंज के वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल नामांकन के समय शपथ पत्र में कुछ तथ्यों को छिपाया था, जिसके खिलाफ में पटना हाइकोर्ट में मुकदमा दायर है. कोर्ट में सप्ताह में एक बार केस […]
महाराजगंज : शहर के विश्वनाथ कॉम्प्लेक्स में महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि महाराजगंज के वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल नामांकन के समय शपथ पत्र में कुछ तथ्यों को छिपाया था, जिसके खिलाफ में पटना हाइकोर्ट में मुकदमा दायर है.
कोर्ट में सप्ताह में एक बार केस की सुनवाई होती है. कुछ दिनों तक वर्तमान सांसद ने अपनी मजबूरी बता कर कोर्ट की तय तिथि पर हाजिर नहीं होते रहे. सीग्रीवाल के मुकदमे से संबंधित सभी संचिकाएं हाइकोर्ट मांगा लिया है. कोर्ट खुलने के बाद संभवत: 25 जुलाई को तथ्य छिपाने व चुनाव की चुनौती के दर्ज मुकदमें में कोर्ट इश्यू फॉर्म कर सकता है.
कानून अपना काम कर रहा है. समय आने पर सत्यता सबके सामने आ जायेगी. मौके पर अमरेंद्र कुमार राठौर, ध्रुप यादव, श्याम देव राय, कामख्या सिंह, अरविंद गुप्ता, इ. प्रमोद रंजन, पशुपति सिंह, योगेंद्र यादव, सुभाष सिंह, आनंद देव यादव आदि लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement