11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप ने हिलाया, तूफान ने गिराया, बाल-बाल बचा पूरा परिवार

फोटो- 03- तूफान में वाहन पर गिरा पीपल का पेड़.नौतन . स्थानीय बाजार के उत्तर स्थित रामा शंकर साह उर्फ बिकाऊ साह के घर का उपरि मंजिल का बड़ा हिस्सा बीती रात आये तेज आंधी-पानी में गिर गया. संयोग से गरमी के चलते सात संख्या वाला यह परिवार बाहर सो रहे था, नहीं तो बड़ा […]

फोटो- 03- तूफान में वाहन पर गिरा पीपल का पेड़.नौतन . स्थानीय बाजार के उत्तर स्थित रामा शंकर साह उर्फ बिकाऊ साह के घर का उपरि मंजिल का बड़ा हिस्सा बीती रात आये तेज आंधी-पानी में गिर गया. संयोग से गरमी के चलते सात संख्या वाला यह परिवार बाहर सो रहे था, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. गृह स्वामी रामा शंकर साह ने बताया कि पिछले माह आये भूकंप में ऊपर वाले हिस्से में दरार आ गयी थी. यह देख हमलोग सतर्क थे. इस संबंध में रामा शंकर साह ने नौतन सीओ को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. वहीं इस आंधी-पानी में थाने के पास जामुन के पेड़ की एक विशाल टहनी गिर गयी, मगर इस घटना में थाना भवन एवं स्टाफ भवन क्षति ग्रस्त होने से बच गया. पेड़ की डाली तत्काल हटाया गया. वहीं ताली गांव में रवींद्र यादव के घर के पास एक पीपल का पेड़ गिर जाने से 407 बस व एक कंपाइन मशीन क्षतिग्रस्त हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें