Advertisement
जितेंद्र हत्याकांड : कार्रवाई तेज शीघ्र शुरू होगी कुर्की की कार्रवाई
सीवान : 12 मार्च को मैरवा के सेवतापुर मालिकान गांव में बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोलियों से छलनी कर जितेंद्र सिंह उर्फ जितु सिंह की हत्या के मामले में पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गयी है.आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. इस मामले में सात नामजद और तीन अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज […]
सीवान : 12 मार्च को मैरवा के सेवतापुर मालिकान गांव में बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोलियों से छलनी कर जितेंद्र सिंह उर्फ जितु सिंह की हत्या के मामले में पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गयी है.आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. इस मामले में सात नामजद और तीन अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था, जिसमें एक अनुज तिवारी उर्फ बमबम को पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
पुलिस के मुताबिक दिये बयान में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और अज्ञात के संबंध में भी जानकारी दी है. उससे प्राप्त जानकारी आधार पर भी पुलिस अज्ञात हत्यारों की पहचान और आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी है. इस मामले में कुख्यात राका तिवारी के भाइयों का नाम आने से क्षेत्र में भय व दहशत का माहौल कायम हो गया है.
जितेंद्र की हत्या एक दिन पूर्व हुए मामूली विवाद को लेकर कर दी गयी थी. चार बाइक पर सवार करीब एक दर्जन अपराधी जितेंद्र के घर पहुंचे और हथियार लहराते व फायरिंग करते हुए उसके घर में घुस गये और खाना खा रहे जितेंद्र पर लात-घूसे बरसाये, फिर उसे गोलियों से छलनी करने के बाद फायरिंग करते हथियार लहराते हुए भाग निकले.
मामले में सात नामजद व तीन अज्ञात पर प्राथमिकी : जितेंद्र हत्याकांड में उसके चाचा रंगबहादुर सिंह के बयान पर मैरवा थाना कांड संख्या 65/15 में सात नामजद व तीन अज्ञात समेत कुल 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इसमें कुख्यात राका तिवारी के तीन भाई मैरवा के गंधु छापर निवासी त्रिभुवन तिवारी, जयनारायण तिवारी व विनोद तिवारी नामजद किये गये हैं. साथ ही नौतन थाने के पीपरा के अनुज तिवारी उर्फ बमबम तिवारी समेत अन्य तीन को नामजद किया गया है.
साथ ही तीन अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. जय नारायण तिवारी व विनोद तिवारी ठेकेदारी का काम करते हैं. वहीं उनका भाई त्रिभुवन तिवारी का आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस का कहना है कि त्रिभुवन राका तिवारी के आपराधिक साम्राज्य को आगे बढ़ा रहा है. उस पर हत्या व रंगदारी आदि के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
न्यायालय से मिला वारंट, कुर्की की तैयारी : पुलिस को न्यायालय से हत्याकांड में नामजद के खिलाफ गैर जमानती वारंट मिल गया है. इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद अब पुलिस कुर्की-जब्ती की कार्रवाई में जुट गयी है. पुलिस शीघ्र ही कुर्की की कार्रवाई शुरू करेगी.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
जितेंद्र हत्याकांड में अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी है. आरोपितों के मोबाइल के सीडीआर से भी अहम जानकारियां मिली हैं और कई संभावितों के मोबाइल को सर्विलांस पर रखा गया है. संभावित ठिकानों पर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही सभी आरोपित सलाखों के पीछे होंगे.
अशोक कुमार सिंह, एएसपी, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement