फोटो- 13 प्रेसवार्ता करते मंसूर आलम.नगर के इंडोर स्टेडियम में होगा कार्यक्रम सीवान. शहर के एकता इंडोर स्टेडियम में तंजीमे हुसैनी के तत्वावधान में आगामी 24 मई की सुबह नौ बजे जश्ने वेलादते इमाम हुसैन अलै का आयोजन किया गया है. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इस कार्यक्रम में हिंदुस्तान के मशहूर शोअरा एक कराम शामिल होंगे. तंजीमे हुसैनी के सचिव मौलाना शमीम हैदर तोराबी ने नगर के आइबी में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सूफी मौलाना आदि हुसैन साबरी, ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष व कायदे मिल्लत मौलाना डॉक्टर सैयद कल्बे सादिक (लखनऊ), मौलाना सैयद तहजीबुल हसन (रांची), मौलाना एलाल हुसैन (इलाहाबाद), मौलाना नसीर सेराजी (बनारस), मौलाना अख्तर रजा शमशी (देवरिया), कमाल वारसी, जिशान आजमी, जहीद कानपुरी, राजू पांडेय, रितेश पांडेय, सोहराबल कादरी के अलावा स्थानीय शोअरा में कमर सीवानी, फारूक सीवानी सहित अन्य लोग शामिल हैं. जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य शांति व सौहार्द कायम रखना है. मौके पर गुलाम हैदर, लाल बाबू प्रसाद, सोना खां, मुबारक अंसारी, ललन चौधरी, उमेश ठाकुर आदि उपस्थित थे.
जश्न ए बेलादते इमाम हुसैन अलै 24 को
फोटो- 13 प्रेसवार्ता करते मंसूर आलम.नगर के इंडोर स्टेडियम में होगा कार्यक्रम सीवान. शहर के एकता इंडोर स्टेडियम में तंजीमे हुसैनी के तत्वावधान में आगामी 24 मई की सुबह नौ बजे जश्ने वेलादते इमाम हुसैन अलै का आयोजन किया गया है. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इस कार्यक्रम में हिंदुस्तान के मशहूर शोअरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement