Advertisement
पेयजल के लिए लोगों को अब अधिक करना पड़ रहा खर्च
नगर पर्षद के पेयजल आपूर्ति में फिसड्डी रहने से बढ़ीं लोगों की मुश्किलें गरमी के दस्तक देते ही शहर में पानी का कारोबार तेज हो गया है. प्रत्येक माह पानी के मद में लोगों को 20 से 25 लाख रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. इसके बाद भी बोतल व थरमस बंद मिनरल वाटर की […]
नगर पर्षद के पेयजल आपूर्ति में फिसड्डी रहने से बढ़ीं लोगों की मुश्किलें
गरमी के दस्तक देते ही शहर में पानी का कारोबार तेज हो गया है. प्रत्येक माह पानी के मद में लोगों को 20 से 25 लाख रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. इसके बाद भी बोतल व थरमस बंद मिनरल वाटर की गुणवत्ता पर सवाल उठते रहे हैं. शहर में शुद्ध पेयजल के लिए मिनरल वाटर प्लांट पर निर्भरता के पीछे नगर पर्षद के अधिकतर वार्डो में पेयजल आपूर्ति करने में नाकाम रहने के आरोप लग रहे हैं.
सीवान : शहर की तकरीबन दो लाख की आबादी के लिए पेयजल का मुकम्मल इंतजाम अब तक नहीं हो सका है.अंगरेजी हुकूमत के समय के वर्ष 1869 के स्थापित नगर पर्षद पर नजर दौड़ाएं, तो यहां 38 वार्ड हैं, जहां आधा दर्जन ओवर हेड टैंक का निर्माण हुआ है. इसके बाद भी हकीकत में अब तक तकरीबन पांच फीसदी घरों तक ही पानी की आपूर्ति शुरू हो सकी है.
हालांकि विभाग का दावा है कि 38 वार्डो में से 22 वार्ड में सप्लाइ होती है. इन वार्डो में मुख्य स्थानों पर पाइप लाइन बिछा दी गयी है. इसके बाद भी कनेक्शन न लेने के चलते लोगों को पेयजल की आपूर्ति न होने की शिकायत है.
गरमी आते ही मिनरल वाटर की बढ़ी मांग
पेयजल आपूर्ति का सरकारी इंतजाम न होने से लोगों की मिनरल वाटर पर निर्भरता बढ़ती जा रही है. हालांकि इसके पीछे कुछ लोगों का तर्क है कि दूषित जल के सेवन से हो रहे जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए लोगों की जागरूकता बढ़ी है. इसका असर है कि मिनरल वाटर की खपत में अचानक वृद्धि हुई है. शहर में तकरीबन आधा दर्जन से अधिक मिनरल वाटर प्लांट हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर को पेयजल आपूर्ति के लिए ओवर हेड टैंक का निर्माण व पाइप लाइन बिछायी गयी है.लोगों को कनेक्शन लेने के लिए प्र्रेरित किया जा रहा है.शहर में वाटर प्लांट संबंधित सूचना मेरे कार्यालय में नहीं है.
आरके लाल, कार्यपालक पदाधिकारी,सीवान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement