10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में तीन बाइक सवार घायल

दरौंदा . स्थानीय बाजार से पूरब सड़क दुर्घटना में तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में पंजवार निवासी सुनील कुमार दूबे, बंटी दूबे व अजीत दूबे शामिल हैं. अजीत व सुनील दूबे को चिंताजनक स्थिति में सीवान रेफर किया गया है. इधर, घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क को जाम […]

दरौंदा . स्थानीय बाजार से पूरब सड़क दुर्घटना में तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में पंजवार निवासी सुनील कुमार दूबे, बंटी दूबे व अजीत दूबे शामिल हैं. अजीत व सुनील दूबे को चिंताजनक स्थिति में सीवान रेफर किया गया है. इधर, घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि सड़क मरम्मती में ठेकेदार ने सड़क के दोनों तरफ मिट्टी डाली है, जिसको बराबर नहीं किया गया है, जिसके कारण सड़क संर्कीण हो गयी है. समाचार प्रेषण तक जाम नहीं हट पाया था. जीवन को रिमांड पर नहीं ले सकी पुलिस सीवान. सोमवार को आर्म्स एक्ट मामले में मंडल कारा में बंद जीवन यादव को पुलिस रिमांड पर नहीं ले पायी, क्योंकि उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से पुलिस को जेल से खाली हाथ लौटना पड़ा. मालूम हो कि जीवन यादव वीएमएचइ के समीप हुई गोलीबारी के मामले में अभियुक्त है. पुलिस अब चिकित्सक की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इस संबंध में महादेवा थानाध्यक्ष ने बताया कि जीवन का मंडल कारा में ही इलाज चल रहा है. इसी कारण उसे रिमांड पर नहीं लिया जा सका. गोलीबारी में नयी बस्ती निवासी छात्र अमृतराज की गोली लगने से मौत हो गयी थी. इस घटना में पुलिस ने कंधवारा निवासी जीवन यादव सहित अन्य को आरोपित किया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक हुआ तो मेडिकल बोर्ड से जांच कराने की अनुशंसा की जायेगी. फिरोज की मां ने पुलिस से लगायी गुहार सीवान. 21 फरवरी को नगर थाने के गुलजार बाजार में फिरोज सांई के घर हुई अंधाधुंध फायरिंग में उसके साथी टिंकू सिंह की मौत हो गयी थी और फिरोज घायल हो गया था. इस मामले में फिरोज की मां कुरैशा खातून ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें