घात लगा कर बैठे लोगों ने दिया घटना को अंजाम सीवान. बसंतपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर में मंगलवार की देर शाम घात लगाये नौ लोगों ने गवाही नहीं बदलने पर मुखियापति पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई, लोगों की भीड़ बाजार में उमड़ गयी. लोगों ने किसी तरह मुखियापति को हमलावरों से मुक्त कराया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन घटना स्थल पहुंचा और लोगों को शांत कराया. मालूम हो कि थाना क्षेत्र की ख्वासपुर पंचायत के मुखियापति मो अयूब नबी गंज से अपने गांव लौट रहे थे. तभी मदारपुर बाजार पर घात लगाये लोगों ने उनको देखते ही उन पर हमला बोल दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ योगेंद्र पासवान, सीओ रवींद्र प्रसाद व थानाध्यक्ष अरविंद पासवान सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और मामले को शांत कराया. मुखिया पति ने बताया कि गांव के ही रहमुद्दीन सहित अन्य से थाना कांड संख्या 96/06 का मामला चल रहा है, जिसमें कोर्ट में गवाही चल रही है. इन लोगों के द्वारा गवाही बदलने की बार-बार धमकी दी जा रही है. गवाही न बदलने पर इन लोगों ने हम पर हमला बोल दिया.
उन्होंने रहमुद्दीन खान, मुर्शिद अंसारी, असगर खान सहित नौ लोगों को आरोपित करते हुए थाने में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं घटना में शामिल लोगों पर उचित कार्रवाई की मांग राजद प्रखंड अध्यक्ष शमीमुल्लाह सिद्दीकी, सुरेंद्र पांडेय, उमेश मांझी, मिन्हाज खान आदि ने की है.