सीवान : शहर के पंच मंदिरा मुहल्ले में राष्ट्रीय नैतिक उत्थान मंच के तत्वावधान में एक क वि गोष्ठी सह मुशायरे का आयोजन शायर कमर सीवानी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस मौके पर शहर के जाने–माने कवियों व शायरों ने अपने गीत, गजल व नज्म पढ़ कर श्रोताओं के हृदय को छू लिया.
कार्यक्रम का उद्घाटन कविवर प्राचार्य सुभाष चंद्र यादव ने सरस्वती वंदना से किया. कार्यक्रम में अजय कुमार अजीत, कमर सीवानी, परमहंस मिश्र प्रचंड, पीके शुक्ला, विजयलक्ष्मी विनोद , डॉ जाहिद सीवानी आदि ने अपनी–अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं. कवि श्री यादव की रचना ‘कौन किसका है यहां खरीदार, कुछ तो बोलिए , हम भी बिक जाने को हैं तैयार, कुछ तो बोलिए’ की लोगों ने खूब सराहना की. वहीं कवि प्रचंडकी रचना ‘हमरा गउवा से बाउर शहर लागे, शहरिया में रहलो जहर लागे’ को भी लोगों ने खूब पसंद किया.