Advertisement
अमृत हत्याकांड के आरोपित ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण
शोहरत व दौलत अजिर्त करने की भूख ने बनाया अपराधी सीवान : अमृत हत्याकांड व राजेंद्र गुप्ता पर हमले में नामजद आरोपित जीवन यादव ने पुलिसिया दबाव के चलते मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. जहां पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा सीवान भेज दिया. मालूम हो कि दो अप्रैल को शहर […]
शोहरत व दौलत अजिर्त करने की भूख ने बनाया अपराधी
सीवान : अमृत हत्याकांड व राजेंद्र गुप्ता पर हमले में नामजद आरोपित जीवन यादव ने पुलिसिया दबाव के चलते मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. जहां पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा सीवान भेज दिया.
मालूम हो कि दो अप्रैल को शहर के मालवीय नगर में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर इंटर के छात्र अमृत राज की हत्या कर दी थी. घटनास्थल पर बरामद हेलमेट के आधार पर स्नीफर डॉग के सहायता से मुफस्सिल थाना के कंधवारा निवासी जीवन यादव के दो मंजिले मकान के नीचे बने गैरेज में पुलिस पहुंची, जहां से तीन पिस्टल, लग्जरी गाड़ी, दस कारतूस, चार मैग्जीन, जमीन संबंधित कागजात व एग्रीमेंट बरामद हुए थे.
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि अपराधियों के निशाने पर राजेंद्र गुप्ता था, जिससे जीवन का जमीन कारोबार संबंधित कारोबार था. प्रोपर्टी डिलिंग के विवाद के कारण जीवन व उसके साथी राजेंद्र गुप्ता की हत्या करने के इरादे से पहुंचे थे, लेकिन फायरिंग में चौराहे पर खड़े अमृत को गोली लगी थी.
जीवन पर तीन मामले हुए थे दर्ज
हत्या, हमला व अवैध असलहा, गाड़ी आदि बरामदगी के मामले में महादेवा ओपी कांड संख्या 116/15, 112/15 व मुफस्सिल कांड संख्या 117/15 दर्ज है. जिसमें कंधवारा निवासी जीवन यादव, गुडू यादव, संजय यादव व मिंकू बाबा नामजद है.
रिमांड पर लेगी पुलिस
जीवन यादव को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इस हत्याकांड व हमले के संबंध में खुलासे के साथ अन्य मामलों में भी खुलासा होने की संभावना है. एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि डकैती, रंगदारी आदि कई मामलों में भी कोलकाता पुलिस को उसकी तलाश है. प्रोपर्टी डिलिंग के धंधे से उसने करोड़ों की संपत्ति अजिर्त की है. जिसकी जांच इडी से करायी जायेगी.
जीवन यादव व उसके साथियों की गिरफ्तारी में एसपी द्वारा गठित टीम लगातार लगी हुई थी. अंतत: पुलिसिया कार्रवाई काम आयी. और जीवन ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया. अब पुलिस को घटना के तीन अन्य आरोपियों की तलाश है. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
सीडीआर से मिली अहम जानकारी
जीवन व उसके तीन साथियों के मोबाइल डिटेल्स से भी पुलिस को अहम जानकारियां हाथ लगी है. जिससे बड़े खुलासे की उम्मीद जगी है. पुलिस का कहना है कि शोहरत व दौलत हासिल करने की भूख ने उसे अपराधी बनाया.
क्या कहते हैं एसपी
जीवन को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी. पूछताछ में अहम जानकारियां मिलने की संभावना है. मामले में जीवन व उसके साथियों के हाथ होने का प्रमाण मिल चुका है. पुलिस को फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है.
विकास वर्मन, पुलिस कप्तान, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement