11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

.. और उजड़ गया महंत का परिवार

जामो .बड़हरिया थाना क्षेत्र के सहबाचक गांव के समीप सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत से रामपुर गांव में मातम का माहौल हैं. महंत साह के दो बेटों की मौत की खबर ने गांव वालों को कुछ पल के लिए झकझोर कर रख दिया. टेंपो में सवार दर्जन भर यात्रियों में रामपुर निवासी महंत […]

जामो .बड़हरिया थाना क्षेत्र के सहबाचक गांव के समीप सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत से रामपुर गांव में मातम का माहौल हैं. महंत साह के दो बेटों की मौत की खबर ने गांव वालों को कुछ पल के लिए झकझोर कर रख दिया. टेंपो में सवार दर्जन भर यात्रियों में रामपुर निवासी महंत साह का बेटा मोनु गप्ता व शैलेश कुमार गुप्ता भी सवार थे, जिनमें से शैलेश की मौके पर ही मौत हो गयी,जबकि मोनु इलाज के दौरान गोरखपुर के एक प्राइवेट चिकित्सालय में दम तोड़ दिया.
मौत की खबर मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया.मौत की सूचना मिलने पर मां लालसा देवी अचेत होकर दरवाजे पर ही गिर पड़ी. उधर, बहन उर्मिला व पुतुल की चीख से हर किसी की आंखें नम हो गयीं. पिता महंत साह लंबे समय से दुबई में नौकरी करते हैं. छह साल पहले तीन बेटों में से एक की बीमारी से पहले ही मौत हो चुकी थी.परिजनों के मुताबिक मोनू सीवान के डीएवी इंटर कॉलेज में आइएससी का छात्र है. मोनू ने अपने छोटे भाई शैलेश का डीएवी विद्यालय में कक्षा दस में नामांकन कराया था. शैलेश पहले दिन ही स्कूल जा रहा था.इस बीच हादसे का शिकार हो गया.
राजनीतिक दलों ने जताया शोक
सोमवार को सड़क दुर्घटना में छात्रों के आकस्मिक निधन पर सभी दलों के नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है. भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रो. अभिमन्यु सिंह, जिला उपाध्यक्ष सरोज सिंह राणा, सांसद ओमप्रकाश यादव, योगेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार रोज, लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र चौबे, संजीव प्रकाश, अलसउद अहमद, रेणु देवी, अली संजर, कपिल देव चौधरी, प्रो. गणोश राम, द्वारिका प्रसाद, रामकिशुन अकेला, संजय राम, विमलेश कुमार राम ने शोक जताया है.
भाकपा के जिला सचिव तारकेश्वर यादव, इरफान अहमद, अदालत अंसारी, परशुराम सिंह, चंद्रमा सिंह, युवा राजद महासचिव मिन्हाज खान, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रिका यादव, मनीष कुमार यादव, राजद नेता धर्मेद्र कुमार वर्मा, पूर्व सांसद के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र पांडेय, भाजपा नेता रामेश्वर सिंह, दीप नारायण सिंह आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है. तथा मृतकों के आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की है.
माले का आज सीवान बंद
इनौस के छात्र नेता की गिरफ्तारी के विरोध में भाकपा माले व इनकलाबी नौजवान सभा ने मंगलवार को सीवान बंद करने का एलान किया है. भाकपा के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने कहा कि बड़हरिया के तीन भेड़िया में सड़क दुर्घटना में मारे गये छात्रों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर धरना पर बैठे छात्र नेता जय शंकर प्रसाद को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके साथ मारपीट करना पुलिस की कायरता को दरसाता है.
इनौस के जिला सचिव सुजीत कुशवाहा ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख व घायलों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की मांग सरकार से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें