जीरादेई के लोहगाजर मंे भी निकली कलशयात्रापचरुखी/जीरादेई. प्रख्ंाड के पागुरकोठी गांव स्थित काली स्थान पर आयोजित शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ को लेकर सोमवार को 1001 कन्याओं द्वारा गाजे-बाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गयी़ कलश यात्रा पचरुखी बाजार होते हुए गोपालपुर शिव मंदिर स्थित पोखरे से जल भरकर पुन: यज्ञ स्थल लाया गया़ जहां मुरारी बाबा के नेतृत्व में बनारस के विद्वान पंडित संतोष कुमार पाठक द्वारा भक्तिमय वातावरण में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महायज्ञ का शुभारंभ किया गया़ इस महायज्ञ में रासलीला, रामलीला तथा प्रवचन का भी आयोजन किया गया है़ यह महायज्ञ बीस अप्रैल से लेकर 28 अप्रैल तक चलेगा़ इस महायज्ञ के आयोजनकर्ता सुरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेश्वर सिंह, विवेक सिंह, गणेश जी साह, देवेंद्र सिंह, धनंजय कुमार गुप्ता, वर्मा सिंह सहित अन्य लोग शामिल है़ हमारे जीरादेई संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के लोहगाजर शिव मंदिर से परशुरामपुर, शिवपुर शकरा होते हुए दरौली से जल भर कर बलहुं विश्वनिया होते हुए पुन: यज्ञ मंडप में स्थापित हुई. अगलगी में बाइक सहित लाखों की संपत्ति जलीहुसैनगंज. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में रविवार की रात्रि हुई अगलगी में एक बाइक सहित लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी़ पकवलिया गांव निवासी कमला राम के झोपड़नुमा मकान में हुई अगलगी में घर में रखे अनाज, वस्त्र, बरतन सहित हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी़ दूसरी ओर थाना क्षेत्र के बली गांव निवासी भुवाली यादव, भरत यादव, कलावती देवी, रामनाथ यादव, गणेश यादव के घर हुई अचानक अगलगी में एक बाइक, एक साइकिल, वस्त्र, 25 क्विंटल गेहूं सहित लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी़
कलशयात्रा में शामिल हुई 1001 कन्याएं
जीरादेई के लोहगाजर मंे भी निकली कलशयात्रापचरुखी/जीरादेई. प्रख्ंाड के पागुरकोठी गांव स्थित काली स्थान पर आयोजित शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ को लेकर सोमवार को 1001 कन्याओं द्वारा गाजे-बाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गयी़ कलश यात्रा पचरुखी बाजार होते हुए गोपालपुर शिव मंदिर स्थित पोखरे से जल भरकर पुन: यज्ञ स्थल लाया गया़ जहां मुरारी बाबा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement