Advertisement
छात्र के अपहरण के विरोध में थाने का घेराव
नौतन : थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी इंटर की छात्र का अपहरण 10 अप्रैल को कोचिंग जाने के क्रम में हो गया था. छात्र की बरामदगी नहीं होने तथा आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण शनिवार को राजद के प्रखंड अध्यक्ष दीनानाथ यादव एवं फौजदार माली के नेतृत्व में ग्रामीणों ने थाने का […]
नौतन : थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी इंटर की छात्र का अपहरण 10 अप्रैल को कोचिंग जाने के क्रम में हो गया था. छात्र की बरामदगी नहीं होने तथा आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण शनिवार को राजद के प्रखंड अध्यक्ष दीनानाथ यादव एवं फौजदार माली के नेतृत्व में ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया.
ग्रामीणों ने आरोपितों की गिरफ्तारी एवं लड़की की बरामदगी के लिए थानाध्यक्ष से कही. इसके लिए 24 घंटे के अंदर आरोपितों की गिरफ्तारी व छात्र की बरामदगी के लिए डटे रहे. थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय से कहा गया कि पांच दिन के अंदर बरामदगी एवं गिरफ्तारी नहीं हुई, तो सड़क जाम करके थाने पर भूख हड़ताल की जायेगी.
मौके पर दजनों लोग मौजूद थे. विदित हो कि नौतन थाने के मुरारपटी गांव में एक नाबालिग युवती का अपहरण 14 नवंबर, 2014 को कर लिया गया था. उस मामले में भी अभी तक पुलिस न तो युवती को बरामद कर सकी है और न ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जा सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement