11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यज्ञ से गांव-समाज व देश में आती है शांति

श्री मारुत नंदन महायज्ञ को ले निकाली गयी कलश यात्रयज्ञ में बह रही भक्ति की बयारअयोध्या से पधारे हैं साधु-संत नौ दिनों तक प्रवचन, रामलीला व रासलीला का होगा मंचनफोटो : 01 पूजा में शामिल कन्याएं गोरेयाकोठी (सीवान). प्रखंड के हरिहरपुर काला गांव में नौ दिवसीय श्री मारुत नंदन महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. इसको […]

श्री मारुत नंदन महायज्ञ को ले निकाली गयी कलश यात्रयज्ञ में बह रही भक्ति की बयारअयोध्या से पधारे हैं साधु-संत नौ दिनों तक प्रवचन, रामलीला व रासलीला का होगा मंचनफोटो : 01 पूजा में शामिल कन्याएं गोरेयाकोठी (सीवान). प्रखंड के हरिहरपुर काला गांव में नौ दिवसीय श्री मारुत नंदन महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. इसको ले निकाली गयी कलशयात्रा में महिलाएं व कन्याएं शामिल हुईं. महायज्ञ का नेतृत्व अयोध्या से पधारे कन्हैया दास जी महाराज द्वारा किया जा रहा है. हनुमान मंदिर परिसर से कलशयात्रा निकाली गयी, गांव का भ्रमण करते हुए बरहोगा कोठी स्थित धमई नदी के तट पर पहुंची, जहां जल भरी की गयी. पूजा समिति द्वारा जगह-जगह भक्तों के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गयी थी. यज्ञ स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मौके पर अयोध्या से पधारे कन्हैया दास जी महाराज ने कहा कि यज्ञ का उद्देश्य गांव-समाज व देश में शांति, सद्भाव तथा प्रेम का वातावरण कायम हो, जिसके माध्यम से व्यक्ति को आध्यात्मिक सुख-शांति प्राप्त हो सके. मौके पर महायज्ञ के आयोजक मंडल के राम नारायण सिंह, धनंजय सिंह, ठाकुर सिंह, रामनरेश सिंह, योगेंद्र सिंह, दीप नारायण सिंह, श्याम नारायण सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें