Advertisement
गीता सुनने से होती है ज्ञान की प्राप्ति
महाराजगंज : प्रखंड के आकिल टोला गांव में हो रही गीता कथा के तीसरे दिन गीता प्रचारक प्रज्ञानंद महाराज ने कहा कि गीता कथा श्रवण से ज्ञान की प्राप्ति होती है. गीता कथा में भाग लेने के लिए हिंदू व मुसलमान भाई -बहनों ने भी हिस्सा लिया. महाराज ने सभी धर्मो के लोगों के बीच […]
महाराजगंज : प्रखंड के आकिल टोला गांव में हो रही गीता कथा के तीसरे दिन गीता प्रचारक प्रज्ञानंद महाराज ने कहा कि गीता कथा श्रवण से ज्ञान की प्राप्ति होती है. गीता कथा में भाग लेने के लिए हिंदू व मुसलमान भाई -बहनों ने भी हिस्सा लिया. महाराज ने सभी धर्मो के लोगों के बीच आपसी प्रेम,सौहार्द की गंगा बहायी. भक्ति के गंगा में सभी ने डुबकी लगायी.
संत ने कहा भगवान में विश्वास करने से जीवन में सफलता मिलती है. शिष्टाचार से सफलता की प्राप्ति होती है. भगवान से दूर रहने पर उदंडता व नजदीक रहने पर विनम्रता की प्राप्ति होती है. कथा के बीच-बीच में राधा-कृष्ण के रासलीला व मीराबाई के प्रेम गीतों का गायन होता रहा. जिस पर श्रोता भी तालियां बजा कर भगवान का गुणगान करते रहे.
इस अवसर पर असगर,अच्छेलाल प्रसाद, जय किशोर राय, ओम प्रकाश यादव,राम एकबाल हीरा चौधरी, राजेंद्र चौधरी, भीम शर्मा,खुश्रेद आलम, ओहाब मियां,नंद किशोर पासवान, सुनील प्रसाद आदि के अलावा हजारों श्रोता उपस्थित थे.
यज्ञ से होती है धन की वर्षा : दरौंदा़ जिस धरती पर या जहां के लोगों पर परमपिता परमेश्वर और मां भगवती जगत जननी जगदंबा की महती कृपा होती है़ वहां अनुष्ठान या यज्ञ सुसंपन्न होते हैं
उक्त बातें दरौंदा प्रखंड बगौरा गांव स्थित बबुआजी के कोठी के परिसर में चल रहे श्रीराम एवं श्रीशंकर महायज्ञ के आठवें दिन बुधवार को आचार्य पंडित जीतेन्द्र नाथ पांडेय ने प्रवचन करते हुए कही़ प्रवचन सुनने के लिए टेसुआर, कोडर, इटहरी, अतरसन, चपरैठा, कमसडा, दर्शनी, केटी भरौली, रामाछपरा, दवन छपरा, मंछा, मुडा, शेरहीं, दपनी सहित आसपास के गांवों के श्रद्घालु पहुंच रहे हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement